अधिकार मिलने से लोकतंत्र होगा मजबूत : डीआइजी

मुजफ्फरपुर: लोक शिकायत निवारण अधिनियम लोकतंत्र को मजबूत करने वाला कानून है. इससे जनता को अपनी समस्याओं के निष्पादन का अधिकार मिलेगा. उन्हें अधिकारियों के आगे व दफ्तरों में चक्कर लगाने से निजात मिलेगा. यह बातें डीआइजी असगर इमाम ने कही. वे रविवार को एमआइटी कॉलेज के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 1:48 AM
मुजफ्फरपुर: लोक शिकायत निवारण अधिनियम लोकतंत्र को मजबूत करने वाला कानून है. इससे जनता को अपनी समस्याओं के निष्पादन का अधिकार मिलेगा. उन्हें अधिकारियों के आगे व दफ्तरों में चक्कर लगाने से निजात मिलेगा.
यह बातें डीआइजी असगर इमाम ने कही. वे रविवार को एमआइटी कॉलेज के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित लोक शिकायत निवारण अधिनियम के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. रविवार से यह अधिनियम एक साथ पूरे राज्य में लागू हुआ. जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका बढ़ गयी है. उन्हें अब तय समय सीमा के भीतर समस्याओं का निष्पादन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का प्रावधान भी है. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि लोक शिकायत निवारण केंद्र पर जो भी शिकायतें मिलती है, संबंधित अधिकारी व कर्मचारी त्वरित गति से उसका निष्पादन करें.

नहीं तो उनके यहां शिकायतों की लंबी सूची तैयार हो जायेगी. एसएसपी विवेक कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम को जनता का हाथ मजबूत करने वाला कानून बताया. वहीं बोचहां विधायक बेबी देवी ने इस अधिनियम को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काे बधाई दी. धन्यवाद ज्ञापन जिला जन संपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने किया. समारोह का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया. वहीं एसके मेमोरियल हॉल में राज्य सरकार की ओर से आयोजित मुख्य कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया. मौके पर सिटी एसपी आनंद कुमार, एडिशनल एएसपी राजीव रंजन, नगर डीएसपी आशीष आनंद, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, एसडीओ पश्चिमी रंजीता, सिविल सर्जन ललिता सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version