बोलेरो से ऑवरटेक कर लूटा था इलायची लदा ट्रक

मुजफ्फरपुर. मैठी टोल प्लाजा के पास पहले से ही बोलेरो पर ट्रक लुटेरा खड़े थे. इलायची लदी ट्रक जब टॉल प्लाजा के पास पहुंची ही थी कि बेलोरों पर सवार सभी अपराधी ट्रक लुटने की कोशिश की. लेकिन ट्रक चालक नीतेश कुमार ने ट्रक लेकर भागा निकला. इसके बाद ट्रक लुटेरा ने ट्रक का पीछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 1:50 AM
मुजफ्फरपुर. मैठी टोल प्लाजा के पास पहले से ही बोलेरो पर ट्रक लुटेरा खड़े थे. इलायची लदी ट्रक जब टॉल प्लाजा के पास पहुंची ही थी कि बेलोरों पर सवार सभी अपराधी ट्रक लुटने की कोशिश की. लेकिन ट्रक चालक नीतेश कुमार ने ट्रक लेकर भागा निकला. इसके बाद ट्रक लुटेरा ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को रोकवाया था. ट्रक रुकने के बाद उस पर चार अपराधी सवार हुए और ट्रक लेकर चलते बने. ट्रक के अंदर ही खलासी और चालक दोनों की जमकर पिटाई की गयी और नशे की सुई दोनों को दे दी.

ट्रक चालक व खलासी को समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में दोनों को सड़क किनारे फेंक दिया. होश आने के बाद ट्रक चालक ने बोचहां थाना पहुंच घटना की जानकारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को दी. हालांकि चालक की स्थित गंभीर देख उसे इलाज के लिये मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. ट्रक जोगबनी से यूपी जा रही थी.

2 जून की रात्रि लूटा था ट्रक. ट्रक लुटेरों ने इलायची लदी ट्रक को दो जून की रात्रि को ही लूट ली थी. ट्रक लुटने के बाद नशे की हालत में बंगरा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था. चालक नीतेश कुमार के होश में आने के बाद 4 जून को वह थाने पहुंच, इसकी सूचना दी. जिसके बाद इस बात का जानकारी पुलिस को लगी कि 2 जून की रात्रि ट्रक लूटी हुई है. इसके बाद पुलिस चालक से पूछताछ कर ट्रक लूट की जांच शुरू की है. बोचहां थाना प्रभारी प्रभात रंजन कहते है कि अभी चालक से पूछताछ नहीं की गयी है. जिसके कारण अनुसंधान में कठिनाई हो रही है.
यहां बता दें कि सर्फुद्दीनपुर के निकट पचास लाख की इलायची लदा ट्रक लुटेरों ने लूट लिया था. जिसके बाद ट्रक चालक व खलासी को बंगरा थाना क्षेत्र के निकट सड़क किनारे फेंक दिया था. होश आने के बाद चालक ने पुलिस को ट्रक लूट की घटना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version