अतिक्रमण पर कार्रवाई की तो हटवा दिया जाऊंगा चेंबर के साथ बैठक में बोले नगर आयुक्त

मुजफ्फरपुर : बड़े नालों पर शहर के कई विशिष्ट लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इस वजह से सफाई नहीं हो पा रही है. अगर हमने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, तो हम अपने पद पर रहेंगे या नहीं हमें नहीं मालूम. ये किसी और का नहीं, बल्कि नगर निगम के उस अधिकारी का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 5:55 AM

मुजफ्फरपुर : बड़े नालों पर शहर के कई विशिष्ट लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इस वजह से सफाई नहीं हो पा रही है. अगर हमने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, तो हम अपने पद पर रहेंगे या नहीं हमें नहीं मालूम. ये किसी और का नहीं, बल्कि नगर निगम के उस अधिकारी का कहना है, जिसे हम नगर आयुक्त के नाम से जानते हैं.नगर आयुक्त का दर्द सोमवार को उस समय सामने आया, जब वो चेंबर ऑफिस में व्यवसायियों के बीच स्मार्ट सिटी को लेकर वोटिंग की अपील करने पहुंचे थे. नगर आयुक्त ने अपनी बात शुरू की,

अतिक्रमण पर कार्रवाई
तभी व्यापारियों की ओर से शहर के मुद्दे उठाये जाने लगे. कहा जाने लगा कि हर साल बारिश के समय में जल जमाव होता है. बड़े नालों की सफाई नहीं होती है. इसके नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि नालों की सफाई हुई है, लेकिन अतिक्रमण की वजह से हम बेहतर तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. अगर उसे हम हटवाते हैं, तो हम पद पर रहेंगे. ये कह नहीं सकते. नगर आयुक्त ने कहा कि हमारा काम शहर की सफाई करवाना है. अगर हमें सहयोग मिले, तो हम शहर को चकाचक कर सकते हैं, लेकिन हमें लोगों से सहयोग नहीं मिलता.
कहा, सहयोग मिले तो शहर को करेंगे चकाचक
बालू-गिट्टी रखनेवाले करते हैं मारपीट. उन्होंने कहा कि नगर निगम अपना काम कर रहा है. हम लोगों ने रोड पर बालू-गिट्टी रखने वालों को नोटिस जारी करना शुरू किया, तो वे लोग हमारे कर्मियों से मारपीट करने लगे. वहां के लोग भी गलत करनेवालों के साथ होकर एकजुट हो जाते हैं. ऐसे में नगर निगम क्या करेगा? हमारे पास सीमित अधिकार है. हम पुलिस नहीं हैं, जो कार्रवाई करें? पश्चिमी देशों में तो कूड़ा फेंकने पर दंड का प्रावधान है, लेकिन यहां हम ऐसा नहीं कर सकते? शहर को स्वच्छ बनाये रखने की जिम्मेवारी सबकी है. अकेले नगर निगम कुछ नहीं कर सकता?

Next Article

Exit mobile version