मिस्कॉट फीडर में हंगामा करनेवाले पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: बिजली आपूर्ति में भेदभाव का आरोप लगा मिठनपुरा के मिस्कॉट पावर सब स्टेशन में सोमवार की रात हल्ला-हंगामा करने एवं अघोरिया बाजार फीडर की आपूर्ति को तीन घंटे तक ठप करा देने के मामले में एस्सेल कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. एस्सेल के एरिया मैनेजर की ओर से मिठनपुरा थाने में हंगामा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 2:14 AM
मुजफ्फरपुर: बिजली आपूर्ति में भेदभाव का आरोप लगा मिठनपुरा के मिस्कॉट पावर सब स्टेशन में सोमवार की रात हल्ला-हंगामा करने एवं अघोरिया बाजार फीडर की आपूर्ति को तीन घंटे तक ठप करा देने के मामले में एस्सेल कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. एस्सेल के एरिया मैनेजर की ओर से मिठनपुरा थाने में हंगामा करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि मिस्कॉट व उसके आसपास के कुछ ऐसे उपद्रवी तत्व थे. जो फीडर के अंदर घूस कर्मचारी का मोबाइल छीनने के साथ मारपीट की गयी. सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया.

जो कानूनी रूप से उचित नहीं है. इसमें शामिल लोगों की शिनाख्त कर एस्सेल बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीआरओ ने कहा कि एस्सेल के लिए सभी उपभोक्ता बराबर है. समान दृष्टिकोण से हर फीडर में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. कोई उपभोक्ता अगर यह कहते हुए हंगामा और बिजली आपूर्ति ठप कराता है कि उनके इलाके में कम और दूसरे इलाके में अधिक देर तक बिजली की सप्लाई हो रही है. यह सरासर गलत बात है.

Next Article

Exit mobile version