सदर अस्पताल में मरीज से 16 हजार रुपये ठगा
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के मरीज भी ठगी के शिकार से अब वंचित नहीं रह रहे है. दिन दहाड़े ही मरीजों को ठग कर निकला जा रहे है और अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी को भनक तक नहीं लग पा रही है. सोमवार को बेगूसराय से आपेडिक्स का ऑपरेशन कराने आये नंद कुमार झा की पत्नी बबिता […]
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के मरीज भी ठगी के शिकार से अब वंचित नहीं रह रहे है. दिन दहाड़े ही मरीजों को ठग कर निकला जा रहे है और अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी को भनक तक नहीं लग पा रही है. सोमवार को बेगूसराय से आपेडिक्स का ऑपरेशन कराने आये नंद कुमार झा की पत्नी बबिता देवी से एक युवक ने 16 सौ रुपया ठग कर चलते बने. बबिता देवी के पास अब इलाज कराने के लिये पैसे तक नहीं है. बबिता ने इसकी शिकायत अस्पताल के सीएस से की है.
भाई द्बारा सात हजार भेजने की बात कर ठग लिया पैसा. बबिता देवी ने बताया कि वह अपने पित नंद कुमार झा का ऑपरेशन कराने शुक्रवार को अस्पताल पहुंची थी. ऑपरेशन होने के बाद वह बेड नंबर 16 पर भरती है. सोमवार को एक युवक उसके पास आया और उसके भाई राजा का नाम लेकर उससे बातचीत की. युवक ने बबिता व उसके पति से कहां कि उसका भाई राजा उसका दोस्त है. उसने भेजा है कि उसकी बहन बबिता को सात हजार रुपया दे दें.
बबिता ने जब पैसे नहीं लेने की बात कहीं तो युवक ने जबरन पैसा रख लेने की बात कहीं. इसके बाद युवक ने एटीएम से सात हजार निकाल कर देने की बात कह बबिता को साथ चलने की बात कहीं. जब बबिता साथ चलने लगी तो युवक ने 16 सौ रुपया उसे मांग की और एटीएम से निकाल कर देने की बात कहीं. जिसके बाद बबिता ने 16 सौ रुपया उसे दे दी. इसके बाद दोनों साथ अस्पताल के गेट तक गये और युवक ने अपनी चाबी बेड पर ही छूट जाने की बात कही. इसके बाद युवक चाबी लेने चला गया और बबिता उसका इंतजार करती रही. घंटों इंतजर के बाद वह लौट कर अपने पति के पास पहुंची तो उसके पति ने युवक के नहीं आने की बात कहीं.