रेलवे इंजीनियर से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर के मुरादपुर दुल्लाह निवासी रेलवे इंजीिनयर दीपू चौधरी को पत्र भेज अपराधियों ने बीस लाख की रंगदारी मांगी है. इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है. दीपू के पिता िशवनाथ चौधरी रटायर्ड क्लर्क हैं. जो अभी व्यवसाय करते हैं. उन्होंने अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 2:17 AM
मुजफ्फरपुर: अहियापुर के मुरादपुर दुल्लाह निवासी रेलवे इंजीिनयर दीपू चौधरी को पत्र भेज अपराधियों ने बीस लाख की रंगदारी मांगी है. इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है. दीपू के पिता िशवनाथ चौधरी रटायर्ड क्लर्क हैं. जो अभी व्यवसाय करते हैं. उन्होंने अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुतािबक दीपू चौधरी की मां बीती 30 मई को आंगन की सफाई कर रही थी. इसी दौरान उन्हें लाल कपड़े में लपेटा एक पत्र मिला. उसमें दीपू से बीस लाख रंगदारी की मांग की गयी थी. एक सप्ताह के अंदर रंगदारी की रकम नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी गयी है.

पत्र से रीना देवी व उनके परिजन दहशत में हैं. िपता शिवनाथ चौधरी को जब पत्र की जानकारी मिली, तब से वो भी परेशान हैं. इस कांड का अनुसंधानक अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version