मुजफ्फरपुर : शहर में अज्ञात अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी से आठ लाख रूपये मूल्य का सोना लूटने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात अपराधियों ने व्यवसायी पर गोलीबारी कर आठ लाख का सोना लूट लिया. घटना गरीब स्थान मंदिर के हजाम टोला इलाके में हुई. व्यवसायी अपनी छह साल की पोती को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. उनके साथ झोले में आठ लाख मूल्य का गोल्ड रखा हुआ था. बीच रास्ते में अपराधी उनसे लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की और वहां से सोना लूटकर फरार हो गये.
व्यवसायी ललन प्रसाद जयसवाल की माली टोला के मिरचाई मंडी में ज्वेलरी की दुकान है. घटना के वक्त वह अपने पुत्र और पोती के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में अपराधी घात लगाकर बैठे हुए थे. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. वहीं इस घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश है.