9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड लाइट एरिया से मुक्त लड़की ने किया दर्दनाक खुलासा, बतायी अपनी आपबीती

मुजफ्फरपुर : शहर के चतुर्भुज स्थान में देह व्यापार के लिये युवतियों की खरीद-बिक्री का मामला फिर सामने आया है. इस बार यूपी की रहने वाली एक लड़की ने इसका खुलासा किया है, जिसका साल भर पहले यहां 1.80 लाख में सौदा किया गया था. उसे चित्र नाम की महिला लेकर आयी थी, जिसने कर्ण […]

मुजफ्फरपुर : शहर के चतुर्भुज स्थान में देह व्यापार के लिये युवतियों की खरीद-बिक्री का मामला फिर सामने आया है. इस बार यूपी की रहने वाली एक लड़की ने इसका खुलासा किया है, जिसका साल भर पहले यहां 1.80 लाख में सौदा किया गया था. उसे चित्र नाम की महिला लेकर आयी थी, जिसने कर्ण सिंह के हाथों लड़की का सौदा कर दिया था. लगभग साल भर से उक्त लड़की चतुर्भुज स्थान में रह रही थी. उससे जबरन देह व्यापार कराया जाता था. इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. यह जानकारी पीड़ित युवती ने बुधवार को समस्तीपुर महिला थाने को दी. समस्तीपुर महिला थाने ने मुजफ्फरपुर महिला थाने से संपर्क किया और पीड़िता को मुजफ्फरपुर पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की ने पुलिस को बताया कि पिछले साल अप्रैल महीने में उसे मुजफ्फरपुर में बेचा गया था.

सब्जबाग दिखाकर फंसाया गया था उसे

पीड़िता ने बताया कि आरोपी महिला चित्र ने उसे बड़े-बड़े सपने दिखाये थे. उसने कहा था कि वो उसे काम दिला देगी. उसने कर्ण सिंह को अपना रिश्तेदार बताया था. दो दिन तक वो उसके साथ कर्ण सिंह के घर पर रही. लेकिन तीसरे दिन बाजार जाने की बात कह कर घर से निकली फिर वापस नहीं आयी. पीड़िता के मुताबिक जब उसने उस महिला के बारे में जानकारी ली तो कर्ण सिंह ने पीड़िता को महिला से खरीदने की सारी कहानी बतायी.

देह व्यापार केलिएकिया मजबूर

पीड़ित युवती के मुताबिक कर्ण सिंह ने उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया. विरोध करने पर मारपीट करने लगा. महीनों तक प्रताड़ित किया गया और जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा. पीड़िता ने बताया कि वो अपनी जिंदगी से तंग आ गयी थी और कोठे से भागना चाहती थी. सख्त पहरे की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रही थी. मंगलवार की रात वो किसी तरह बाहर आयी, क्योंकि गलती से कर्ण सिंह ने ताला खुला छोड़ दिया था.

हर रात लगती थी बोली

पीड़िता ने पुलिस को जो बताया वह काफी दर्दनाक है. उसके मुताबिक हर रात कोठे पर लोग आते और हमारी बोली लगाते थे. लेकिन सही कीमत ना मिल पाने के चलते उसे कमरे में पांच अन्य युवतियों के साथ बंद कर दिया गया था. रोने चिल्लाने पर डंडा से जमकर उसकी पिटाई होती थी. यह वाकया करीब एक माह तक चलता रहा और एक दिन उसे एक युवक के साथ देह व्यापार करने के लिए भेज दिया गया. पहली बार उसका सौदा 35 हजार रुपये में किया गया था. पीड़िता ने कहा कि हर रोज किसी न किसी ग्राहक को खुश करने के लिए भेजा जाता था. अगर वह मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.

हथियारों वाले लोग पहुंचते थे उसके पास

पीड़िता के मुताबिक उसकी आबरू हर रोज लूटती गयी और वह बेबस लाचार होकर देखती रही. पीड़िता के मुताबिक वहां मौजूद चार पांच लोग जिनकी हाथों में हथियार होता था, वह उसका यौन शोषण करते थे. उसे जबरन शराब पिलायी जाती थी. खाने के नाम पर मात्र दो रोटी. उसने कई ग्राहकों से भी गुहार लगायी कि वह पुलिस में जाकर रिपोर्ट कर दें, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें