बिहार : लड़की को उठाने में असफल रहे बदमाशों ने परिजनों पर फेंका खौलता तेल

मुजफ्फरपुर : शादी की नियत से युवती को उठाने पहुंचे युवक जब अपनी मंशा में कामयाब नहीं हुए, तो उन लोगों ने युवती के पिता, माता व चाची पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे तीनों झुलस गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक की है. झुलसे तीनों को इलाज के लिए सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 12:03 PM

मुजफ्फरपुर : शादी की नियत से युवती को उठाने पहुंचे युवक जब अपनी मंशा में कामयाब नहीं हुए, तो उन लोगों ने युवती के पिता, माता व चाची पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे तीनों झुलस गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक की है. झुलसे तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, विरोध कर रही युवती की पिटाई भी की गयी है. इस संबंध में पुलिस शिकायत की गयी है, जिसमें सभी पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया गया है.

शहर के बीचो-बीच हुई घटना

जानकारी के मुताबिक राम किशोर(काल्पनिक नाम) की बनारस बैंक चौक पर चाय नाश्ते की दुकान है. बुधवार की शाम दुकान पर उनकी बेटी व पत्नी थे. इसी दौरान विकास कुमार, उसके कुछ साथी और विकास की बहन दुकान पर पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना है कि ये लोग राम किशोर की बेटी को जबरन अपने साथ ले जाने लगे, जिसका उनकी पत्नी ने विरोध किया. इसी दौरान राम किशोर व उनके घर वालों को सूचना मिली तो वह लोग भी मौके पर पहुंच गये.

फेंका खौलता तेल

जानकारी के मुताबिक सब लोगों के इकट्ठा होने पर हंगामा होने लगा. इस बीच अपने मंशा में कामयाब हीं होता देख विकास और उसके साथियों ने दुकान से खौलता तेल उठाया और उसे राम किशोर, उसकी पत्नी व उसकी भाभी पर फेंक दिया. उसके बाद उक्त लोगों ने युवती के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोग बताते हैं कि दुकान में पकौड़ीछन रही थी. उसी का गरम तेल विकास व उसके साथियों ने उठाया था. मौके पर आसपास की दुकान के लोग भी इकट्ठा हो गये थे. उक्त लोगों ने भी विकास व उसके साथियों का विरोध किया उसके बाद वह भाग निकले. इस संबंध में पीड़ित राम किशोर की ओर से नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दो दिन पहले भी की थी कोशिश

विकास ने युवती को दुकान से उठाने की कोशिश पहले भी की थी. उस समय भी काफी हंगामा हुआ था. उसकी शिकायत पर नगर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची थी. घटना के 48 घंटे बाद एक बार फिर विकास और उसके साथियों द्वारा लड़की को उठाने का प्रयास किया जा रहा है. विकास बनारस बैंक चौक का रहने वाला बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version