पारू/मुजफ्फरपुर. देवरिया के झपही देवी चौक स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विकास कुमार को अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर गोली मारकर 60 हजार रुपये, एक लैपटॉप व तीन मोबाइल लूट लिये. गंभीर स्थिति में विकास को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.
उसे तीन गोलियां मारी गयी हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बुलेट व तीन खोखा बरामद किया है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-74 को जाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर करीब तीन घंटे बाद जाम हटाया गया.
पकड़ी बसारत गांव निवासी विनोद राय के पुत्र विकास झपही देवी चौक स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. उसमें सुधा दूध का भी काउंटर है. घायल विकास ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह कार्यालय में बैठा था. इसी बीच साहेबगंज की ओर से काले व नीले रंग की दो पल्सर बाइक से चार युवक पहुंचे. इनमें से एक बाहर रह गया, जबकि तीन अंदर आये. अंदर आने पर कहा कि लोन चाहिए. यह कहने पर कि यहां लोन नहीं मिलता है, इसके लिए हेड ऑफिस जाइये. इस पर वे तू-तू, मैं-मैं करने लगे. इसी क्रम में एक ने उनपर गोली चला दी. एक गोली सिर में, दूसरी दाहिनी पसली व तीसरी गोली पैर में लगी. वह जख्मी होकर गिर गये. इसके बाद गल्ले से 60 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल लूट कर साहेबगंज की ओर भाग गये.
लोगों ने जाम की सड़क
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने मौके से दो बुलेट व तीन खोखा बरामद किया है. इसके बाद घायल को अपनी गाड़ी से लेकर मेडिकल पहुंचे. बाद में डीएसपी मदन कुमार आनंद, इंस्पेक्टर बीसी लाल, पारू थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम चार बजे जाम समाप्त करवाया. डीएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जायेगा. घटना के कई बिंदुओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.