3.52 करोड़: कुणाल के दो खाते फ्रीज

मुजफ्फरपुर: कैश लोड के दौरान 3.52 करोड़ की राशि गबन मामले में जेल भेजे गये कुणाल रंजन के दो बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. एसबीआइ के एक खाते में पौने तीन लाख रुपये जमा है. वही करबला स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में दो लाख से अधिक रुपये जमा होने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 10:07 AM

मुजफ्फरपुर: कैश लोड के दौरान 3.52 करोड़ की राशि गबन मामले में जेल भेजे गये कुणाल रंजन के दो बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. एसबीआइ के एक खाते में पौने तीन लाख रुपये जमा है.

वही करबला स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में दो लाख से अधिक रुपये जमा होने का पता चला है. पुलिस ने बैंक मैनेजर से आग्रह कर दोनों खातों को फ्रिज करा दिया है. इधर, शनिवार को पुलिस एएसपी के निर्देश पर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. कोर्ट ने पुलिस को सात दिन की रिमांड की अवधि मंजूर की है. यहां बता दें कि गुरुवार को उसकी जमानत याचिका मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह ने नामंजूर कर दी थी.

दूसरी टीम जायेगी मधुबन
जांच से जुड़ी दूसरी टीम शनिवार को उसके ससुराल जाकर फिर से तहकीकात करेगी. छानबीन में पता चला है कि उसकी शादी छह माह पूर्व ही हुई थी. पुलिस उसके पत्नी के नाम से अजिर्त की गयी संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि दो दिन पूर्व उसके ससुराल पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में जांच की गयी थी. जांच के दौरान पता चला था कि कुणाल के संपत्ति में हाल के दिनों में काफी इजाफा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version