महिला थाना पुलिस ने कोठे से भागी लड़की का दर्ज कराया बयान

मुजफ्फरपुर : महिला थाना पुलिस शुक्रवार को रेडलाइट एरिया के एक कोठे से फरार ममता (काल्पनिक नाम) का बयान न्यायालय में दर्ज करा दिया है. पुलिस अब शनिवार को सदर अस्पताल में उसका चिकित्सकीय जांच करायेगी. पुलिस ने उसे परिजनों को भी उसके बरामदगी की जानकारी दे दी है. उत्तरप्रदेश के बहराईज जिले के नीलकोठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 9:06 AM

मुजफ्फरपुर : महिला थाना पुलिस शुक्रवार को रेडलाइट एरिया के एक कोठे से फरार ममता (काल्पनिक नाम) का बयान न्यायालय में दर्ज करा दिया है. पुलिस अब शनिवार को सदर अस्पताल में उसका चिकित्सकीय जांच करायेगी. पुलिस ने उसे परिजनों को भी उसके बरामदगी की जानकारी दे दी है.

उत्तरप्रदेश के बहराईज जिले के नीलकोठी गांव की ममता को चित्रा नाम की एक महिला नौकरी का झांसा देकर उसे दिल्ली ले गयी थी. चित्रा व उसके पति रवि उसे डेढ़ माह तक कमरे में बंद रखा और जबरन देह व्यापार कराया. दिल्ली में डेढ़ माह तक देह व्यापार कराने के बाद चित्रा उसे अपने ननद व उसके पति करण सिंह के हाथों 1.80 लाख में बेच दिया. करण सिंह ने उसे मुजफ्फरपुर के चतुर्भुज स्थान रेड लाइट एरिया में मुस्कान कोठे पर पहुंचा दिया. मुस्कान कोठा की संचालक करण सिंह की बेटी मुस्कान व मोनी सिंह है.

मुस्कान उससे यहां जबरन देह व्यापार कराने लगी. रेड लाइट एरिया के राजू साह के मकान स्थित मुस्कान कोठा से गत सात गत सात जून को वह खाना खाने के नाम पर दोपहर 12 बजे वह यहां से फरार हो गयी. बस पकड़ समस्तीपुर पहुंची. वहां उसकी मुलाकात मीडियाकर्मियों से हुई. उन्हें रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया. मीडियाकर्मियों ने उसे समस्तीपुर महिला थाना पहुंचा दिया. महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंन्हा ने उसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को 164 के तहत न्यायालय में ममता का बयान दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version