विकास पर्व. विकास की सुनामी से विरोधियों में घबराहट

मुजफ्फरपुर: शहर के शेरपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दूसरे केरोजल यूनिट के उद्घाटन के मौके पर आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने जहां केंद्र सरकार के दो साल के उपलब्धियों के तारीफ की पूल बांधे, वही विपक्षी दल के नेताओं पर जम कर प्रहार करते हुए विकास में बाधा डालने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 9:09 AM
मुजफ्फरपुर: शहर के शेरपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दूसरे केरोजल यूनिट के उद्घाटन के मौके पर आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने जहां केंद्र सरकार के दो साल के उपलब्धियों के तारीफ की पूल बांधे, वही विपक्षी दल के नेताओं पर जम कर प्रहार करते हुए विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया. राजद सुप्रीमो लालू यादव के कभी खासमखास रहे वर्तमान में केंद्र सरकार के पीएचइडी राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकास के सुनामी से विरोधी खेमा में घबराहट है. विकास में रोड़ा अटकाने के लिए तरह-तरह की साजिश की जा रही है. लेकिन इनका मंसूबा पूरा होने वाला नही है.

मंत्री श्री यादव ने सीएम नीतीश कुमार व राजद अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनो भाई अपने-अपने मिशन में लगे हुए हैं. बड़े भाई अपने परिवार को राजनिति में स्थापित करने में लगे हुए हैं. वहीं छोटा भाई प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने में व्यस्त है. इन दोनाें पार्टनर को राज्य की जनता का चिंता नही है. अपराधी बेलगाम है. शिक्षा के नाम पर मेधा घोटाला चल रहा है. सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा कि माल महराज का और मिर्जा खेले होली. उन्होंने कहा कि भारत सरकार बिजली, पानी व शौचालय की योजना के लिए राज्य सरकार को पैसा दे रही है. सही बात ताे यह है कि बिहार सरकार केंद्र का पैसा खर्च नहीं कर पा रही है.

पूर्व उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा पीएम जब शौचालय निर्माण की बात करते है तो विरोधी मजाक उड़ाते है, लेकिन उनको समझना चाहिए यह कार्य असाधारण सोच वाला व्यक्ति ही कर सकता है. उन्होंने पीएम के अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम सभी देश वासी को अपने पीएम पर गर्व है कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के संसद के एक घंटा के संबोधन के दौरान पीएम के भाषण पर 66 बार तालियां बजी. छह बार खड़ा होकर अमरिकी सीनेट के प्रतिनिधि ने उनका अभिनंदन किया. बिना नाम लिए मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को यह दिख नहीं रहा है.

नेता विपक्ष प्रेम कुमार ने कहा विरोघी चाहे जितना आरोप लगाये, मोदी सरकार अपना मिशन को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने राज्य में अराजकता का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थिति बेकाबू हो चुकी है. सरकार माफियाओं के सामने नत मस्तक है. किसान मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने दो साल के कार्य काल के दौरान किसान के हीत में लिए गये निणर्य के बारे में विस्तार से चर्चा की.

सभा को सांसद अजय निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, अशोक कुमार सिंह, केदार गुप्ता, पूर्व विधायक वीणा देवी, महिला मोरचा के वरिष्ठ नेत्री तारण राय, सुरेश चंचल, भजुयमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, किसान मोरचा के नीरज नयन, अजीत कुमार ने संबोधित किया. इस अवसर पर बोचहां विधायक बेबी कुमारी, भाजपा नेत्री विनिता विजय, पूर्व मेयर समीर कुमार, पूर्व उपमहापौर, लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर महतो, महासचिव सुधीर कुमार ओझा, देव दुर्लभ कार्यकर्ता मंच के अध्यक्ष देवांशु किशोर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version