मुजफ्फरपुर : सतपुरा के लोग स्लॉटर हाउस को हटाने की मांग पर अड़े थे. उनका कहना था कि जब सुप्रीम कोर्ट ने स्लॉटर हाउस को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, तो उसे प्रशासन क्यों नहीं हटा रहा है? आये दिन इसकी वजह से विवाद होता रहता था. लोगों की मांग पर डीएम ने इस पर विचार कर उसे हटाने की क्वायद शुरू करने की बात कहीं. इसके बाद लोग शांत हुए और डीएम से कहां कि अगर स्लॉटर हाउस नहीं हटते हैं, तो फिर से विवाद होगा. एक माह पूर्व काजी मोहम्मदपुर थाने पर बैठक हो चुकी है. इस बैठक में शांति समिति के लोग और स्लॉटर हाउस में अपना व्यापार करने वाले कुरैशी शामिल थे.
स्लॉटर हाउस हटाने की मांग पर अड़े थे लोग
मुजफ्फरपुर : सतपुरा के लोग स्लॉटर हाउस को हटाने की मांग पर अड़े थे. उनका कहना था कि जब सुप्रीम कोर्ट ने स्लॉटर हाउस को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, तो उसे प्रशासन क्यों नहीं हटा रहा है? आये दिन इसकी वजह से विवाद होता रहता था. लोगों की मांग पर डीएम […]
इसके बाद दोनों गुटों के प्रमुख सदस्यों को साथ बैठाया गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की बाद अधिकारियों ने सुनी और दोनों ओर से सदस्यों को शांति बनाये रखने की अपील की. फिर से बवाल न हो इसके लिये पुलिस की टीम देर रात कैंप कर रही थी. सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी समेत थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत मौके पर थे. चौक पर एक साथ चार से पांच लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जा रहा था.
दोनों ही पक्ष के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर थी. चाय दुकान व पान दुकान से लेकर नाश्ता तक के दुकानों में भीड़ लगने पुलिस नहीं दे रही है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इसके साथ ही हर गली कूचो में पुलिस की गश्ती गाड़ी घूम रही थी. पथराव से सतपुरा से मिठनपुरा जाने वाली सड़क पर ईंट के टुकड़े के अंबार लग गया था. देर शाम तक सड़कों पर पड़े ईंट के टुकड़ों को पुलिस ने हटा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है