एक तरफ रोकते, तो दूसरी ओर से चलने लगते पत्थर

हंगामा .सिटी एसपी व डीएसपी समझाने में थे लगे, कई थानों के प्रभारी भी कर रहे थे कोशिश मुजफ्फरपुर : सतपुरा मोहल्ला में बवाल को शांत करने के लिए जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद को दो घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पदाधिकारी लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 9:26 AM

हंगामा .सिटी एसपी व डीएसपी समझाने में थे लगे, कई थानों के प्रभारी भी कर रहे थे कोशिश

मुजफ्फरपुर : सतपुरा मोहल्ला में बवाल को शांत करने के लिए जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद को दो घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पदाधिकारी लोगों को समझा कर मामले को शांत कराने में जुटे थे. डीएम व एसएसपी एक पक्ष के लोगों को समझाने में लग रहे थे तो, दूसरे पक्ष के लोग भड़क कर ईंट-पत्थर फेंकने लगते थे. दूसरे पक्ष के भड़कते ही सिटी एसपी व डीएसपी उन्हें समझाने के लिये आगे बढ़ते थे.
यह माजरा करीब दो घंटों तक चलता रहा. इस बीत अधिकारियों की ओर से शांति समिति के सदस्यों को बुलाया गया. समिति के सदस्यों की ओर से भी पहल की गयी. शांति समिति के सदस्यों के साथ बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव व मिठनपुरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष भी लगे थे. ये लोगों से घरों में जाने की अपील कर रहे थे. धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा शांत हुआ, तो वो अपने घरों को गये.
शांति समिति के सदस्यों ने संभाला मामला, बैठक में दोनों पक्षों ने दूर किये गिले-शिकवे

Next Article

Exit mobile version