बच्चे भी नियम से कर रहे रोजा

मनियारी : भीषण गरमी के बावजूद रोजेदारों का चेहरा मलिन नहीं पड़ रहा है. अकीदतमदों ने पूरे उत्साह से पांचवां रोजा पूरा कर लिया. बड़ों के साथ छोटे बच्चों ने भी भूख प्यास की शिद्दत को मार कर अल्लाह पाक की खुशरजाई के लिये रोजा रखा. चैनपुर बंगरा के इजहारूल हक के आठ साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 9:28 AM

मनियारी : भीषण गरमी के बावजूद रोजेदारों का चेहरा मलिन नहीं पड़ रहा है. अकीदतमदों ने पूरे उत्साह से पांचवां रोजा पूरा कर लिया. बड़ों के साथ छोटे बच्चों ने भी भूख प्यास की शिद्दत को मार कर अल्लाह पाक की खुशरजाई के लिये रोजा रखा. चैनपुर बंगरा के इजहारूल हक के आठ साल के पुत्र जाकिर का कहना है कि उसने पूरी अकीदत से पांचवां रोजा रखा है. पिछले वर्ष उसने छह रोजे रखे थे.

Next Article

Exit mobile version