10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट, पत्थर चले, फायरिंग हुई, 24 से ज्यादा घायल

पुराने विवाद को लेकर सतपुरा में दो घंटे तक होता रहा बवाल मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के सतपुरा में शनिवार को आपसी विवाद में दो गुटों के बीच करीब दो घंटे तक जमकर ईंट व पत्थर बरसते रहे. इसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुये हैं. मौके पर पहुंचे काजी मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष […]

पुराने विवाद को लेकर सतपुरा में दो घंटे तक होता रहा बवाल

मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के सतपुरा में शनिवार को आपसी विवाद में दो गुटों के बीच करीब दो घंटे तक जमकर ईंट व पत्थर बरसते रहे. इसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुये हैं. मौके पर पहुंचे काजी मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत व पुलिस बल ने दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पांच राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी. वहीं, दोनों गुटों की ओर से करीब दस राउंड फायरिंग की गयी.
हालांकि, इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ. डीआइजी असगर हमाम, जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, डीएसपी मुत्तफिक अहमद समेत नगर के सभी थानों की पुलिस मौके पर जमी थी. बाद में शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया.
नौ बजे से शुरू हुआ उपद्रव . बताया जाता है कि सुबह नौ बजे के करीब दोनों गुटों के लोग सड़क पर उतर आये. बातचीत के दौरान ही विवाद शुरू हो गया. इस बीच एक-दूसरे पर ईंट बरसाना शुरू कर दिया. इससे कई लोग घायल हो गये. कुछ ही देर में
ईंट, पत्थर चले
दूसरे पक्ष के लोग एकत्र होकर रोड़ेबाजी करने लगे. दोनों गुटों की ओर से हवाई फायरिंग भी की जाने लगी. घटना की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत तीन सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों गुटों के लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से पुलिस पर भी रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी.
पुलिस ने चलायी गोली
दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलता देख पुलिस को भी एक्शन में आना पड़ा. भीड़ मानने को तैयार नहीं दिख रही थी. समझाने के लिए आगे बढ़े पुलिस अधिकारियों को पत्थरबाजी की वजह से वापस आना पड़ा, तो पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की जाने लगी. इस पर लोग भागने लगे. इसके बाद पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ दिया. पुलिस जवान भीड़ को खदेड़ने के दौरान लाठीचार्ज भी किया.
अधिकारियों ने सुलझाया मामला
डीएम, एसएसपी, डीएसपी और शांति समिति के लोगों के साथ दोनों गुटों के पांच-पांच लोगों की बैठक हुई. इसमें दोनों ने अपनी बात रखी. एक पक्ष की ओर से आये मो अनवर, मो उमर, मो जाहिद, मो नसीर आलम और मुजफ्फर खां और सनाउल हक थे, जबकि दूसरे पक्ष से अनवर हुसैन, मो सलीम, अब्दुला, मो आसीफ और मंजर आलम थे.
पहले पक्ष ने पंचायती में शुक्रवार को मारपीट करने वाले पर कार्रवाई की बात कह रहे थे. वहीं, दूसरे पक्ष सलटर हाउस को बंद कराने की बात कह रहे थे. दोनों गुटों की सुनने के बाद डीएम व शांति समिति के लोगों ने आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जायेगी. इधर दोनों गुटों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
पुलिस कर रही कैंप
सतपुरा मोहल्ला में दोनों पक्षों की ओर से फिर से कोई बवाल न हो, इसके लिये पुलिस की टीम अभी भी कैंप कर रही है. जिलाधिकारी व एसएसपी ने पुलिस बल को नजर रखने का निर्देश दिया है. पुलिस की टुकड़ी आसपास के मुहल्ले में गश्ती कर रही है, जबकि और पुलिस के जवान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये लोगों से अपील कर रहे हैं.
सम्मेलन से बिगड़ा था मामला
पांच दिन पहले एक संस्था की ओर से सम्मेलन का आयोजन कराया गया था. इसमें मोहल्ले के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया था. शुक्रवार की शाम जावेद सतपुरा चौक स्थित एक दुकान पर इफ्तार के बाद चाय पीने पहुंचे थे. इसी बीच वहां मोहल्ले के की मो उमर, मो सद्दाम, मो नौशाद, मो खालिद, मो शहीद सहित अन्य लोग पहुंच गये.
उससे विवाद करने लगे और मारपीट व चाकूबाजी शुरू कर दी. इस घटना में जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसी को लेकर लोग दो गुटों में बंट गये थे और ये घटना हुई.
आमने-सामने से चल रहे थे पत्थर
सतपुरा मोहल्ले में एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी करते पुलिस व स्थानीय लोग.
भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने की फायरिंग
पथराव की वजह से पुलिस को हटना पड़ा था पीछे
दोनों गुटों की ओर से भी चलायी गयी कई राउंड गोली
मौके पर पहुंचे डीआइजी समेत वरिष्ठ अधिकारी
शांति समिति की बैठक में सुलझाया गया मामला
शहर के सभी थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची
हलकान हो रहे थे डीएम एसएसपी व सिटी एसपी
– ईंट-पत्थर बरसानेवालों ने घरों से सामान लूटा
– सड़क के किनारे दुकानों में भी हुई तोड़फोड़
– दोनों ओर से मामले को लेकर नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
– अधिकारियों ने कहा, उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
– देर रात तक मौके पर पुलिस कर रही थी कैंप
ये हुये घायल. नुरेन कुरैशी, अनवर कुरैशी, सरवर कुरैशी, जावेद कुरैशी, आबिद कुरैशी, एजाज कुरैशी, सइदुजमा कुरैशी, सद्दाम, मो गुड्ड, मो लड्ड, मो आजाद, मो वाहिद, मो सितारे, मो आरिफ, मो अरसद अहमद समेत दो दर्जन लोग घायल हुए है.
माहौल पूरी तरह नियंत्रण में है. दोनों गुटों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है, लेकिन पुलिस की ओर से उपद्रव फैलाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पुलिस उन लोगों को भी चिह्नित कर रही है, जिन्होंने विधि व्यवस्था और दंगा फैलाने का प्रयास किया था.
विवेक कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें