पहले करायी शादी, अब दर्ज किया केस

मुजफ्फरपुर : जिस प्रेमी युगल की शादी में पुलिस वाले गवाह बन कर उसकी शादी करायी थी. आज उसी प्रेमी युगल के रिश्ते में कड़वाहट फैलने लगी है. आलम यह है कि जिस थाने ने उसकी शादी करायी थी. आज उसी थाने में उसकी प्रताड़ना की केस दर्ज की गयी है. महज एक महीने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 6:23 AM

मुजफ्फरपुर : जिस प्रेमी युगल की शादी में पुलिस वाले गवाह बन कर उसकी शादी करायी थी. आज उसी प्रेमी युगल के रिश्ते में कड़वाहट फैलने लगी है. आलम यह है कि जिस थाने ने उसकी शादी करायी थी. आज उसी थाने में उसकी प्रताड़ना की केस दर्ज की गयी है. महज एक महीने पहले 12 मई को ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने दुर्गा मंदिर में सोनू कुमार और राधा कुमारी की शादी करायी थी. लेकिन एक महीने के अंदर ही राधा ने अपने ही चाचा पर जान मारने व प्रताड़ित करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी है.

उसने पुलिस को बताया कि उसके चाचा मुरारी महतो और दुखन महतो ने घर में प्रवेश कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसे जान मारने की धमकी दी. इसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर दी, जिसमें उन्होंने आरोपी पर धारा 323,307, 448,354 (बी) 04,5063 आइपीसी की धारा लगाया है. ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने घर से भागे प्रेमी युगल को दिल्ली से बरामद कर थाने लायी और उनके परिवार को समझा कर दोनों की शादी करा देने की सहमति करा दी.

इसके बाद थाने के सामने वाले दुर्गा मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करायी. थाना परिसर के सामने दुर्गा मंदिर में जोड़े एक दूसरे को वरमाला पहना कर सात जन्मों का संबंध निभाने का वादा किया. मौके पर मौजूद लोगों ने तालिया बजाकर उनके इस कारनामे को सराहने का काम किया. इस शादी के मौके पर खुद थानाध्यक्ष मनोज देव, नारायण उपाध्याय, राजेश कुमार सिंह, मो तौहीद समेत पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version