दुस्साहस. औराई थाना के भरथुआ की घटना, मुंबई में पत्नी की हालत बिगड़ी
Advertisement
कुदाल से काट मजदूर की हत्या
दुस्साहस. औराई थाना के भरथुआ की घटना, मुंबई में पत्नी की हालत बिगड़ी अहले सुबह हुयी मजदूर की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी कि, कहीं जंगली सूअर ने तो हमला नहीं कर दिया. हालांकि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि अपराधियाें ने ही […]
अहले सुबह हुयी मजदूर की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी कि, कहीं जंगली सूअर ने तो हमला नहीं कर दिया.
हालांकि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि अपराधियाें ने ही वारदात को अंजाम दिया है.
औराई : थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव निवासी 60 वर्षीय रामदेव पंजियार की हत्या रविवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने भरथुआ गांव के दक्षिणी छोड़ स्थित सरेह में कुदाल से काट कर कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
घटना से गांव में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों के अनुसार अहले सुबह नित्य क्रिया के बाद रामदेव कुदाल लेकर अपने खेत में मेड़ को ठीक करने गया था. करीब छह बजे ग्रामीणों ने उसे मृत खेत में पाया. प्रथम दृष्टया लोगों को लगा की शायद जंगली सूअर ने रामदेव पर हमला कर मार दिया है. इसकी सूचना पाकर बड़ी संख्या में घटना स्थल पर ग्रामीणों ने जब नजदीक से देखा. तो उस पर कुदाल से हमला कर शरीर से गर्दन अलग कर दिया गया था. जबकि खून से सना कुदाल मृतक के शव के करीब में ही रखा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना के आधार पर औराई थानाध्यक्ष जंगो राम, दारोगा आरिज ऐहकाम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेज दिया.
खून से सना कुदाल को अपने कब्जे में लेकर मा मले की जांच शुरू कर दी. दारोगा आरिज एहकाम ने बताया की मृतक का भाई राम विनय पंजियार के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या की कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. हत्या चुनावी रंजिश से भी जुड़ी हो सकती है. मृतक का घर घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. हत्यारा फरार है. मृतक बहुत ही गरीब खेतिहर मजदूर था.
जीवन यापन करने के लिए गांव के लोगों से जमीन बंटाई कर अपना परिवार का भरण पोषण करता था. भरथुआ ग्राम कचहरी के सचिव नागेंद्र पंजियार ने बताया की उसे एक मात्र बेटा है जोकि मुंबई में मजदूरी करता है. अकेले पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. बेरहमी से की गई हत्या की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने परिजना को ढाढ़स बंधाया. लोगों का कहना था कि वह नेक आदमी था. किसी से कोई झंझट नहीं था.
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया खून लगी कुदाल
पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज भेजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement