मजार के केयर टेकर ने नाला निर्माण रोका

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत जूरन छपरा तिराहे से कंपनी बाग तिराहे तक हो रहे नाला निर्माण में अवरोध पैदा हो गया है. नाला निर्माण कर रही आरसीडी एक के कार्यपालक अभियंता ने अनुमंडलाधिकारी पूर्वी सुनील कुमार को लिख कर इसकी जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि खुदी राम बोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 6:27 AM

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत जूरन छपरा तिराहे से कंपनी बाग तिराहे तक हो रहे नाला निर्माण में अवरोध पैदा हो गया है. नाला निर्माण कर रही आरसीडी एक के कार्यपालक अभियंता ने अनुमंडलाधिकारी पूर्वी सुनील कुमार को लिख कर इसकी जानकारी दी है.

इसमें बताया गया है कि खुदी राम बोस स्टेडियम के समीप झुन्नू बाबा के मजार के सामने केयर टेकर नाला नहीं बनने दे रहे हैं. मजार के टेकर नाला निर्माण का विरोध कर रहे हैं. कार्यपालक अभियंता ने नाला निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version