परिवहन विभाग का दावा: बस स्टैंड की जमीन पर सरकार ने प्रमंडलीय आयुक्त से मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के परिचालन स्थल को लेकर विवाद जारी है. एक तरफ जिला प्रशासन ने निगम को अपनी बसें बैरिया बस स्टैंड से चलाने का निर्देश दिया था, वहीं निगम का दावा है कि अभी तक उसे नये बस स्टैंड के लिए जमीन नहीं मुहैया करायी गयी है. अब […]
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के परिचालन स्थल को लेकर विवाद जारी है. एक तरफ जिला प्रशासन ने निगम को अपनी बसें बैरिया बस स्टैंड से चलाने का निर्देश दिया था, वहीं निगम का दावा है कि अभी तक उसे नये बस स्टैंड के लिए जमीन नहीं मुहैया करायी गयी है. अब इस मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार मिश्र ने प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद से जवाब मांगा है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि पहले वे निगम के अधिकारियों के साथ मामले में बैठक कर आपसी सहमति बनाये व उसकी रिपोर्ट विभाग को भेजे. उसके बाद विभाग स्तर पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर मामले में अंतिम फैसला लिया जायेगा.
बीते 11 जनवरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में पटना में बैठक हुई थी. इसमें 31 मार्च तक इमलीचट्टी बस स्टैंड से बसों के परिचालन की यथास्थिति बनाये रखने का फैसला हुआ था.
इसमें बसों के परिचालन के लिए जमीन चिह्नित का फैसला हुआ था. बाद में प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से परिवहन विभाग को जमीन चिह्नित कर लिये जाने के संबंध में पत्र लिखा गया था. लेकिन परिवहन विभाग ने जिलाधिकारी के नाम से प्रेषित पत्र में अब तक जमीन चिह्नित नहीं होने की बात कही गयी है.
गौरतलब है कि प्रमंडलीय
आयुक्त ने एक अप्रैल से निगम के बसों के इमलीचट्टी स्टैंड से परिचालन पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके लागू होने से पूर्व ही परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी.