युवक पर दो महिलाएं कर रहीं पति होने का दावा
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा पुलिस के पास एक अनोखा मामला सामने आया है. इसमें एक युवक कमलेश कुमार पर दो महिलाएं मीना कुमारी और प्रभा देवी अपना पति होने का दावा कर रही थीं. दोनों महिलाएं थाने में डेरा डाली हुई थीं. अपने तीन बच्चों को लेकर थाने पहुंची प्रभा इन्हें कमलेश के बच्चे बता रही थी. […]
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा पुलिस के पास एक अनोखा मामला सामने आया है. इसमें एक युवक कमलेश कुमार पर दो महिलाएं मीना कुमारी और प्रभा देवी अपना पति होने का दावा कर रही थीं. दोनों महिलाएं थाने में डेरा डाली हुई थीं. अपने तीन बच्चों को लेकर थाने पहुंची प्रभा इन्हें कमलेश के बच्चे बता रही थी.
दूसरी महिला मीना मंदिर में शादी रचा लेने की बात कह रही थी. प्रभा ने अपने ससुर जगत राय, सास मूर्ति देवी और जेठ मनोज कुमार को भी थाने पर बुला लिया था. पुलिस दोनों ही महिलाओं की बात सुनकर कंफ्यूज थी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव मामले की छानबीन करने की बात कह रहे हैं.
प्रभा देवी ने बताया कि कमलेश चकिया के बलमी गांव का रहने वाला है. कमलेश से उसकी शादी चार साल पहले हुई थी. उससे उसके तीन बच्चे हैं. वह पहले चकिया से मोतीपुर रूट में टेंपो चलाता था. लेकिन इन दिनों वह स्टेशन से बैरिया के लिए ऑटो चलाने लगा था. इस कारण वह झिटकंया में किराये का मकान लेकर रहने लगी थी. मंगलवार को उसे सूचना मिली कि कमलेश एक महिला के साथ कोर्ट में शादी रचाने वाला है. इस सूचना पर वह थाने पहुंच इसकी सूचना दी. पुलिस कमलेश को मीना देवी के साथ पकड़ थाने ले आयी.
दूसरी महिला मीना कुमारी का कहना था कि कमलेश से उसकी मुलाकात चार माह पहले स्टेशन से ऑटो भाड़ा कर बीबीगंज आने के दौरान हुई थी. कमलेश ने अपना फोन नंबर दिया था कि कोई काम होगा तो उसे फोन करे. इसके बाद कमलेश से उसकी बातचीत होने लगी और उसने कमलेश से मंदिर में शादी रचा ली. कमलेश ने शादी के दौरान खुद को कुंवारा बताया था. वह मंगलवार को कानूनी रूप से शादी रचाने के लिए कोर्ट पहुंची थी. इसी बीच पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आयी. मीना ने बताया कि वह साहेबगंज की रहनी वाली है और बीबीगंज स्थित एक हॉस्टल में खाना बनाने कां काम करती है. वह अपने पहले पति से अलग हो चुकी है. इसके बाद उसने कमलेश से शादी की थी.