मुजफ्फरपुर: मॉनसून की दस्तक से पहले मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मंगलवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी के बाद बारिश से एक साथ आधे शहर की बत्ती गुल हो गयी. इससे करीब पांच घंटे तक लोगों को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ा.
रामदयालु भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े 33 केवीए भिखनपुरा, आइडीपीएल व ढोली फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इससे शहर के 11 केवीए के नौ फीडर बंद रहे. इसमें टाउन वन,टू, थ्री ग्रामीण एवं शहरी फीडर के साथ तुर्की, बेला, आइडीपीएल, मुशहरी व नारायणपुर फीडर बंद रहा. इसके अलावा एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े सिकंदरपुर, एमआइटी इलाके में भी सुबह-सुबह आंधी-पानी के बाद कुछ घंटे के लिए बिजली गुल हो गयी. हालांकि, साढ़े आठ बजे तक फॉल्ट को ठीक कर सभी ब्रेक डाउन फीडर को चालू कर दिया गया. बिजली नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हुई. पानी नहीं मिलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी.