पांच केंद्रों पर आज से शुरू होगी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग

8156 नियोजित शिक्षक हुए हैं सक्षमता परीक्षा में सफल

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:19 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग गुरुवार से सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में शुरू होगी. डीइओ अजय कुमार सिंह ने काउंसलिंग स्थल की तैयारियाें का जायजा लिया. डीइओ ने बताया कि पहले 25 काउंटर का निर्धारण किया गया था, लेकिन 30 जुलाई को काउंसलिंग को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पटना के एसपीडी ने निर्देश दिया कि काउंसलिंग के लिए पांच ही काउंटर बनाये जाएंगे. इस आदेश के बाद काउंटर की संख्या घटाकर पांच कर दी गयी है. सभी काउंटर पर कार्यालय लिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर और सत्यापन कार्य को लेकर प्रखंड स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. एक से शुरू होकर छह अगस्त तक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 8156 नियाेजित शिक्षकाें की काउंसलिंग होनी है. पहले दिन एक अगस्त काे माध्यमिक स्कूलाें के लाइब्रेरियन व प्लस 2 के सभी विषयाें के कुल 401 शिक्षकाें की काउंसलिंग की जाएगी. दो अगस्त काे माध्यमिक स्कूल के 798 शिक्षकाें, तीन अगस्त काे छठी से 8वीं कक्षा के लिए 521 शिक्षकाें की काउंसलिंग की जाएगी. पांच अगस्त काे पहली से पांचवीं तक के उर्दू व बांग्ला के शिक्षकाें के साथ कक्षा 6 से 8वीं तक के 825 फिजिकल शिक्षकों को बुलाया गया है. छह अगस्त काे काउंसलिंग के अंतिम दिन सबसे अधिक पहली से पांचवीं तक के 5611 शिक्षकाें की काउंसलिंग की जाएगी. —-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version