मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी एनएच-77 के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए औराई के तीन गांवों में अर्जित जमीन के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके लिए डीएम की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके आधार पर यदि जमीन का अर्जन होता है,
तो तीनों गांवों के सैकड़ों किसानों को राहत मिलेगी. कमेटी ने जांच रिपोर्ट के साथ स्टील फोटोग्राफ व सीडी की कॉपी भी डीएम को सौंप दी है. कमेटी में अपर समाहर्ता सुशांत कुमार, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, अवर जिला निबंधक निलेश कुमार, डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां व औराई सीओ शामिल थे. दोबारा जांच का फैसला रिपोर्ट के साथ लगायी गयी सीडी गायब होने के कारण लिया गया था.