प्रखंड प्रमुख की कुरसी के लिए मोल-तोल शुरू

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद अब प्रमुख पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. इसमें रुपयों के लेन-देन शुरू होने की बात सामने आ रही है. जो चर्चा है उसके मुताबिक हर प्रखंड में सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए अलग-अलग राशि तय हो गयी है, जो रोज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 8:23 AM
मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद अब प्रमुख पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. इसमें रुपयों के लेन-देन शुरू होने की बात सामने आ रही है. जो चर्चा है उसके मुताबिक हर प्रखंड में सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए अलग-अलग राशि तय हो गयी है, जो रोज के हिसाब से बदल रही है.
अब तक जो बात सामने आयी है, उसके मुताबिक 60 हजार से लेकर आठ लाख तक ऑफर किया जा रहा है. हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, ये चर्चा पर आधारित है. साथ ही हम सभी सदस्यों पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. बहुत से ऐसे सदस्य हैं, जो ईमानदारी से प्रतिनिधि का चुनाव करने के पक्ष में हैं और ऐसा कर भी रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जो सौदेबाजी पर उतर आये हैं और वो प्रखंड प्रमुख बनाने की एवज में पैसे के लिए डील कर रहे हैं. 27 से 30 जून तक प्रखंड प्रमुख का चुनाव होना है. इनका चुनाव पंचायत समिति सदस्य करते हैं.

रिजल्ट निकलने के साथ ही जीते प्रतिनिधि, उनके समर्थक व आका अपने-अपने समर्थकों को जीत दिलाने की मुहिम में शामिल हो गये हैं. खरीद-फरोख्त का दौर भी शुरू हो गया है. अलग-अलग प्रखंड में अलग-अलग दाम तय हो रहा है. इसमें रोज के हिसाब से बदलाव भी आ रहा है. कई प्रखंडों में तो बहुमत के आंकड़े के हिसाब से समिति के सदस्यों को अपने पक्ष में कर लेने की बात भी हो रही है.
कई प्रखंडों में उनकी कीमत खुल जाने के बाद भी इंतजार है कि कोई दूसरा शायद इससे ज्यादा पैसे देने को तैयार हो जाये. अब तक जो बात चर्चा में है, उसमें सबसे अधिक कीमत मुरौल व मीनापुर प्रखंड में लगायी गयी है. बताया जाता है कि मुरौल में पांच से आठ लाख तक का रेट चल रहा है, जबकि मीनापुर में पांच लाख. इसके दस लाख तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. मुशहरी में मात्र 60 हजार में बात तय होने की चर्चा है.
प्रखंड प्रमुख के चुनाव में व्यवसायी, पूंजीपति, ठेकेदार, टीइटी रिजल्ट माफिया, एटीएम फ्रॉड सरगना व कई बड़े उद्योगपति दिलचस्पी ले रहे हैं. ये लोग फाइनेंसर की भूमिका में हैं, जो अपने चहेते को प्रखंड प्रमुख बनाना चाहते हैं. राजनीतिक हलकों में जो बातें चर्चा में आ रही हैं, उसमें सकरा में भी बहुमत एक पक्ष में होने की बात सामने आ रही है. यहां प्रमुख का पद अति पिछड़ी जाति के लिए सुरक्षित किया गया है. चर्चा यह भी है कि आधा दर्जन ऐसे भी लोग हैं, जो दो गुटों के संपर्क में हैं. यहां सदस्यों को डेढ़ लाख रुपये दिये जाने की बात सामने आयी है. बंदरा प्रखंड में 17 पंसस को प्रमुख पद का चुनाव करना है. यह पद सामान्य महिला के लिए सुरक्षित है. यहां दो से ढाई लाख तक की बात हो रही है.
बोचहां प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. यहां 28 पंसस को प्रमुख पद का चुनाव करना है. अब तक यहां एक से डेढ़ लाख तक की चर्चा है. साहेबगंज में सामान्य महिला के लिए पद सुरक्षित हैं. 27 पंसस चुनाव करेंगे. अब तक जो बातें चर्चा में हैं, उसमें एक से डेढ़ लाख तक एक सदस्य को दिये जा रहे हैं. गायघाट में 32 पंसस हैं, यहां प्रमुख का पद सामान्य है. अब तक दो लाख का रेट होने की बात सामने आयी है. मीनापुर में 40 पंसस को प्रमुख पद का चुनाव करना है. यह पद अति पिछड़ा महिला के लिए सुरक्षित है. बताया जाता है कि यहां दो लाख से बात शुरू हुई, जो पांच लाख से ऊपर पहुंच गयी है. चर्चा यह भी है कि कुछ ऐसे पूंजीपति भी हैं, जो 10 लाख तक देने को तैयार हैं.
औराई में प्रमुख का पद सामान्य कोटि के लिए है. यहां 34 पंसस चुनाव करेंगे. चर्चा है कि एक उम्मीदवार एक-एक लाख रुपये एडवांस में दे चुका है, लेकिन दूसरे पक्ष ने तीन लाख ऑफर करके मामले को दिलचस्प बना दिया है. मोतीपुर में 45 पंसस प्रमुख का चुनाव करेंगे. यह पद सामान्य महिला के लिए सुरक्षित है. यहां डेढ़ से तीन लाख तक की बात सामने आ रही है. प्रदेश के सबसे बड़े प्रखंड माने जाने वाले कुढ़नी में प्रमुख का चुनाव 54 पंसस करेंगे. अब तक जो बातें चर्चा में हैं, उसमें एक बुलेट या उसकी कीमत के बराबर राशि दिये जाने की बात सामने आ रही है. यहां कीमत और भी बढ़ाये जाने की चर्चा है.
मुरौल में 12 पंसस प्रमुख का चुनाव करेंगे. यह पद सामान्य है. इसमें पांच से आठ लाख तक की बात सामने आ रही है. कटरा प्रखंड में भी प्रमुख का पद सामान्य कोटि का है. यहां 30 पंसस प्रमुख का चुनाव करेंगे. यहां दो से ढाई लाख तक सदस्यों को ऑफर किया गया है, जबकि कुछ सदस्य और अधिक पैसा मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
60 हजार से आठ लाख रुपये तक देने की चर्चा
हर प्रखंड में अलग-अलग हो रही है चर्चा
मुरौल में सबसे ज्यादा पैसा ऑफर होने की बात
मुशहरी में सबसे कम 60 हजार दिये जाने की चर्चा
रोज के हिसाब से बदल रहा है मोल-तोल का खेल
फाइनेंसर के रूप में कई तरह के लोग आ रहे सामने
सभी अपने चहेतों को प्रखंड प्रमुख बनाने की तैयारी में
27 से 30 जून के बीच होना है प्रखंड प्रमुख का चुनाव
सकरा प्रखंड में बहुमत एक पक्ष में होने की बात
बंदरा प्रखंड में दो से ढाई लाख देने की चर्चा

Next Article

Exit mobile version