घटना: लक्ष्मी चौक से सोडा गोदाम तक बंद किया रास्ता, एमआइटी छात्रों व स्थानीय युवकों में मारपीट, घायल

मुजफ्फरपुर: एमआइटी के छात्रों व स्थानीय मोहल्ले के युवकों के बीच गुरुवार की रात लक्ष्मी चौक के पास जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कुंडल मोहल्ले के दो युवक व एमआइटी का एक छात्र घायल हो गये. घायलों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस एमआइटी छात्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 2:20 AM
मुजफ्फरपुर: एमआइटी के छात्रों व स्थानीय मोहल्ले के युवकों के बीच गुरुवार की रात लक्ष्मी चौक के पास जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कुंडल मोहल्ले के दो युवक व एमआइटी का एक छात्र घायल हो गये. घायलों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है.
सूचना पर पहुंची पुलिस एमआइटी छात्रों को समझा-बुझाकर हाॅस्टल वापस भेजा. पुलिस लक्ष्मी चौक पर कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो एमआइटी के कुछ छात्र लक्ष्मी चौक पर चाय पी रहे थे. इसी दौरान कुंडल मोहल्ले के कुछ युवकों से विवाद हो गया. इस पर कुंडल मोहल्ले के लोगों ने मिलकर एमआइटी के एक छात्र को पीट दिया.

इसकी जानकारी जैसे ही एमआइटी के छात्रों को हुई, वे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और लक्ष्मी चौक से लेकर सोडा गाेदाम गली तक रास्ता बंद कर दिया. साथ ही कुंडल मोहल्ले के दो युवकों को बुरी तरह से पीट दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एमआइटी के छात्र अभिषेक की बाइक (बीआर-06- एयू- 8125) कुछ दिन पूर्व चोरी हो गयी थी. इस मामले में छात्रों ने कुंडल मोहल्ले के विवेक कुमार को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया था. लेकिन मोहल्ले के लोगाें ने चौक पर हंगामा कर विवेक को छुड़ा लिया था. इसी मामले को लेकर कुंडल मोहल्ले के लोग खार खाये थे. एमआइटी छात्रों की मानें तो चोरी की घटना को कुंडल मोहल्ले के ही एक युवक ने अंजाम दिया था.