19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : RJD MLA पर लगा जान से मार देने की धमकी का अारोप

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सकरा से राजद विधायक लालबाबू राम पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र के सिराजाबाद निवासी सुबोध कुमार राय ने जान से मारने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. विधायक की धमकी से भयभीत सुबोध ने एसएसपी विवेक कुमार को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सकरा से राजद विधायक लालबाबू राम पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र के सिराजाबाद निवासी सुबोध कुमार राय ने जान से मारने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. विधायक की धमकी से भयभीत सुबोध ने एसएसपी विवेक कुमार को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.

एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्वी डीएसपी मुत्तफिक अहमद व थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है. सिराजाबाद गांव के सुबोध कुमार राय ने पिता रामागर राय वर्ष 2001 तक व मां महाजनी देवी 2011 तक वर्तमानवित्तीय वर्ष तक गन्नीपुर बेझा पंचायत की मुखिया थी.

सुबोध ने एसएसपी को दिये आवेदन में कहा है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में उसके परिवार के लोगों ने विधायक लालबाबू राम को सहायता नहीं की थी. इसको लेकर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधायक लालबाबू राय व उनके समर्थक धर्मेंद्र कुमार सुमन, ताराचंद प्रसाद, संतोष कुमार, अवधेष पासवान, लालबाबू राय, धर्मेंद्र राय, रमेश कुमार राय के साथ ही अन्य लोग उसे लगातार हत्या कर देने की धमकी दे रहे हैं. विधायक लालबाबू राम ने इस पूरे प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताते हुए निराधार आरोप लगाने की बात कहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें