बीएड छात्रों से एक लाख की जगह मांग रहे एक लाख पैंतीस हजार

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से संबद्ध बीएड कॉलेज भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर कांटी के छात्राें के साथ मनमानी करते हुए एक लाख की जगह एक लाख पैतीस हजार रुपये मांग रहा है. इसके अलावा परीक्षा फार्म भरने के लिए अलग से तीन हजार रुपये की मांग काॅलेज प्रशासन की ओर से की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 7:27 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से संबद्ध बीएड कॉलेज भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर कांटी के छात्राें के साथ मनमानी करते हुए एक लाख की जगह एक लाख पैतीस हजार रुपये मांग रहा है. इसके अलावा परीक्षा फार्म भरने के लिए अलग से तीन हजार रुपये की मांग काॅलेज प्रशासन की ओर से की जा रही है. इस मामले की शिकायत छात्रों ने प्रॉक्टर सहित राजभवन व डीएम से की है.

छात्र चौधरी तेजवंत सिंह, पकंज कुमार, पूजा कुमारी, रिया यादव, प्रियंका कुमारी, धीरज कुमार, आलोक भारती, शंभू कुमार, पि्रयंका कुमारी, राजेश कसौधन आदि ने बताया कि कॉलेज प्रशासन दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए अतिरिक्त रुपये की मांग कर रहा है. सरकार व विवि की ओर से दो वर्षीय बीएड कोर्स की फीस एक लाख रुपये तय की गयी है. इसके तहत कॉलेज 65000 रुपये की मांग कर रहा है. साथ ही उपस्थिति पंजी में हेराफेरी कर अलग से 20 हजार रुपये की मांग भी की जा रही है. राशि नहीं देने पर परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जा रहा है, जबकि नियमित रूप से क्लास करते हैं.
परीक्षा फार्म भरने की तिथि 25 जून तय की गयी है. ऐसे में बार-बार पैसे की मांग की जा रही है. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि छात्रों की शिकायत मिली है. प्राचार्य से बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version