नहीं हुआ रिटोटलिंग, फार्म भरने का आज अंतिम दिन
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की ओर से रिटोटलिंग नहीं होने के कारण पीजी सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वह फार्म कैसे भरें. क्योंकि पीजी सेकेंड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 18 जून रखी गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की ओर से रिटोटलिंग नहीं होने के कारण पीजी सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वह फार्म कैसे भरें. क्योंकि पीजी सेकेंड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 18 जून रखी गयी है.
इसको लेकर शुक्रवार को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर पॉलिटिकल साइंस के छात्रों ने प्रॉक्टर से मुलाकात की. छात्रों का कहना है कि अबतक रीटोटलिंग नहीं कराया गया. अब समझ में नहीं आ रहा कि फार्म कैसे भरें. अगर फार्म नहीं भरा गया तो एक साल बर्बाद हो जायेगा. वहीं सूत्रों की मानेें तो विवि इस मामले में रीटोटलिंग में पास होने वाले छात्रों के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रहा है, लेकिन अबतक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.