गरीब स्थान में ही रखी जाएं फूल की दुकानें

मुजफ्फरपुर : लालू सामाजिक विचार मंच की बैठक शनिवार को स्थानीय मक्खन साह चौक स्थित मनोहर प्रसाद गुप्ता के आवास पर हुई. अध्यक्षता करते हुए खुर्शीद आलम ने जिला प्रशासन से फूल और प्रसाद की दुकान गरीब स्थान में ही रहने देने की मांग की. मनोहर प्रसाद गुप्ता ने कहा, बाबा गरीबनाथ धाम के आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:01 AM

मुजफ्फरपुर : लालू सामाजिक विचार मंच की बैठक शनिवार को स्थानीय मक्खन साह चौक स्थित मनोहर प्रसाद गुप्ता के आवास पर हुई. अध्यक्षता करते हुए खुर्शीद आलम ने जिला प्रशासन से फूल और प्रसाद की दुकान गरीब स्थान में ही रहने देने की मांग की. मनोहर प्रसाद गुप्ता ने कहा, बाबा गरीबनाथ धाम के आसपास के इलाके को घेर दिया जाता है. इससे दुर्घटना होने पर दमकल व एंबुलेंस गाड़ी नहीं पहुंच पाती है.

कांवरियों का निकास द्वार मक्खन साह चौक है. भक्त रास्ता भटक कर तीन पोखरिया व मालीघाट चले जाते हैं. निकास द्वार पश्चिम दिशा में उचित होगा. बैठक में रामेश्वर प्रसाद साह, रमेश सहनी, सुभाष महतो, उमेश गुप्ता, गोनौर रजक, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version