शहर में डेढ़ सौ किमी में लगेगा केबुल वायर

गुड न्यूज. एलटी लाइन को बदलने की तैयारी एलटी को केबुल वायर में बदलने के लिए एस्सेल ने सात टीमें बनायी हैं. काम को पूरा करने के लिए दो से ढाई माह का समय तय किया गया है. मुजफ्फरपुर : बिजली चोरी रोकने के साथ बिना किसी परेशानी के अब शहरी क्षेत्र में विद्युत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 6:02 AM

गुड न्यूज. एलटी लाइन को बदलने की तैयारी

एलटी को केबुल वायर में बदलने के लिए एस्सेल ने सात टीमें बनायी हैं. काम को पूरा करने के लिए दो से ढाई माह का समय तय किया गया है.
मुजफ्फरपुर : बिजली चोरी रोकने के साथ बिना किसी परेशानी के अब शहरी क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई होगी. विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल ने मुजफ्फरपुर शहर के एक दर्जन फीडरों के डेढ़ सौ किमी एलटी लाइन को केबुल वायर में बदलने का फैसला लिया है.
इस काम को पूरा करने में दो से ढाई माह का समय लगेगा. बेला, दामोदरपुर व रेवा फीडर से जुड़े इलाके में ओपेन तार को केबुल वायर में बदलने का काम शुरू हो चुका है. सोमवार से शहर के अन्य फीडरों के इलाके में काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए अधिकारी व कर्मचारियों की अलग-अलग सात टीम बनायी गयी है.
एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अब कहीं ओपेन वायर नहीं रहेगा. कुछ जगहों पर 11 हजार हाइटेंशन तार को केबुल वायर में बदला गया है. एस्सेल ने अब शहर में एलटी लाइन के ओपेन वायर को भी केबुल वायर में बदलने का निर्णय लिया है. इससे बिजली की चोरी पर लगाम लगने के साथ-साथ किसी दुर्घटना को टाला जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version