Result Scam : प्राचार्य समेत दो हिरासत में, मोबाइल पर लालकेश्वर व बच्चा के बीच कई बार हुई थी बातचीत
मुजफ्फरपुर : इंटर टापर्स घोटाले में सुर्खियों में आये बच्चा राय कॉलेज प्रकरण में पटना से आयी विशेष टीम ने रविवार को आरबीबीएम की प्राचार्य शकुंतला व एक अन्य महिला मीरा झा को हिरासत में लिया है. विशेष टीम ने अहले सुबह यह कार्रवाई की. सात सदस्यीय टीम में तीन महिला पुलिस अधिकारी व एक […]
मुजफ्फरपुर : इंटर टापर्स घोटाले में सुर्खियों में आये बच्चा राय कॉलेज प्रकरण में पटना से आयी विशेष टीम ने रविवार को आरबीबीएम की प्राचार्य शकुंतला व एक अन्य महिला मीरा झा को हिरासत में लिया है.
विशेष टीम ने अहले सुबह यह कार्रवाई की. सात सदस्यीय टीम में तीन महिला पुलिस अधिकारी व एक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस कर्मी मौजूद थे. इसके अलावा तीन अन्य महिला कांस्टेबल उनके साथ भी टीम में शामिल थी. सूत्रों की मानें तो टाॅपर्स घोटाले में हिरासत में लिये गये दोनों की भूमिका अहम मानी जा रही है. इसके अलावा टीम ने विवि के एक प्रोफेसर से भी घंटों पूछताछ की. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
आरबीबीएम की प्राचार्य शकुंतला वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर की प्राचार्य रह चुकी हैं. आरबीबीएम कॉलेज में 16 अगस्त, 2014 में बतौर प्राचार्य के रूप में ज्वाइन किया था. वहीं,सूत्रों की मानें, तो मीरा झा की भूमिका बच्चा राय कॉलेज के मामले में बिचौलिये की रही है. साथ ही वह सामाजिक कार्यक्रमों में भी विशेष रुचि लेती हैं. इतना ही वह एक राजनीतिक बड़े दल के कार्यक्रमों में शिरकत करती रही है. उनका अच्छे राजनीतिक लोगों से बेहतर संबंध भी है. शकुंतला का घर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में है. वही मीरा झा सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रहती हैं. टीम के दोनों को उनके घर से ही उठाने की खबर है. हालांकि इस बात की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है.
मोबाइल पर लालकेश्वर व बच्चा के बीच कई बार हुई थी बातचीत
पटना. बच्चा राय व लालकेश्वर प्रसाद सिंह के बीच कई बार बात हुई थी. दोनों के मोबाइल फोन की सीडीआर में इसकी पुष्टि हुई है. सीडीआर से यह जानकारी मिली है कि इंटर की परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व और परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह बाद तक दोनों में दर्जनों बार लंबी बातचीत हुई थी. पुलिस को अब लालकेश्वर व बच्चा राय के संबंधों के विषय में साक्ष्य मिल रहे हैं. इसके साथ ही उक्त मोबाइल फोन में रहे कई अन्य लोगों के मोबाइल नंबरों की भी सीडीआर निकाली गयी है और लालकेश्वर और बच्चा राय से उनके संबंधों की छानबीन की जा रही है.
बच्चा के ट्रस्ट के सभी 13 सदस्य बनेंगे अिभयुक्त
पटना. बच्चा राय के एजुकेशनल ट्रस्ट की सदस्य वीणा सिन्हा के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ट्रस्ट के सभी 13 सदस्यों को दबोचने में जुट गयी है. पूछताछ के बाद इन सभी को अप्राथमिक अिभयुक्त बनाया जायेगा. रविवार की सुबह एसआइटी की दो टीमें छापेमारी के लिए मुजफ्फरपुर व वैशाली पहुंचीं. टीम ने वैशाली से नंद किशाेर राय काे उठाया. नंद किशाेर राय वीआर कॉलेज में शिक्षक हैं और बच्चा के ट्रस्ट के सदस्य बताये जा रहे हैं.
पटना पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. मुजफ्फरपुर से हिरासत में ली गयी प्राचार्य शंकुलता समेत अन्य महिलाएं भी बच्चा के ट्रस्ट की सदस्य बतायी जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार अन्य सभी सदस्यों को जल्द हिरासत में लिया जायेगा.
ट्रस्ट के नाम पर जो वित्तीय घोटाला किया गया है, उस पर ट्रस्ट के सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. इस आधार पर आर्थिक अपराध शाखा संचालक और सभी सदस्यों को दोषी मान रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर पहले सदस्यों से पूछताछ होगी और फिर सभी अप्राथमिक अभियुक्त बनाये जायेंगे. खास बात है कि ट्रस्ट के सदस्याें में या तो बच्चा के परिवार के लोग हैं या फिर करीबी रिश्तेदार. बच्चा के पिता राजदेव ट्रस्ट के संचालक हैं. बच्चा की गिरफ्तारी के बाद सभी अंडरग्राउंड हो गये हैं. ट्रस्ट के माध्यम से होनेवाले भ्रष्टाचार का खुलासा वीआर कॉलेज की शिक्षिका वीणा सिन्हा ने किया है. पूछताछ में उसने अहम बातें पुलिस को बतायी हैं.
अब तक जो बातें सामने आयी हैं, उनके आधार पर बच्चा के ट्रस्ट के सभी सदस्य भ्रष्टाचार में शामिल दिख रहे हैं. सभी से पुलिस पूछताछ करेगी. इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मनु महाराज, एसएसपी