मुजफ्फरपुर : बच्चा राय के राजदेव राय बीएड काॅलेज के छात्रों के सामने असमंजस की स्थिति है. कॉलेज सील होने की वजह से 2015-17 सत्र के बीएड छात्रों का परीक्षा फार्म नहीं भरा जा रहा है.
इसे लेकर मंगलवार को बीएड छात्रों ने विवि में प्रॉक्टर से मुलाकात कर परीक्षा फार्म भरवाने का निवेदन किया है. इस पर विवि ने छात्रों को 24 जून को रसीद लेकर विवि बुलाया है. दूसरी ओर विवि बीएड छात्रों को एलएन कॉलेज भगवानपुर में टैग करने की तैयारी में जुटा है. साथ ही विवि ने कोर्ट के फैसले के बाद ही छात्रों को फार्म भराने का निर्णय लिया है.
फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून : बीएड कॉलेज में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित है. इसमें महज चार दिन और शेष बचे हैं. इस वजह से बीएड छात्र काफी परेशान हैं.