दूध में मिलाते थे यूरिया जांच में पकड़े गये

मीनापुर: दूध में प्रोटीन की मात्रा टेस्टिंग में अधिक आये इसके लिए यूरिया मिलाने का खुलासा हुआ है. टेंगरारी के जीविका दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से तिमुल को दिये जा रहे दूध में मिलावट की पुष्टि हुई है. सहयोग समिति द्वारा संग्रहित दूध में यूरिया मिला कर बीएमसी में आपूर्ति की पुष्टि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 2:48 AM
मीनापुर: दूध में प्रोटीन की मात्रा टेस्टिंग में अधिक आये इसके लिए यूरिया मिलाने का खुलासा हुआ है. टेंगरारी के जीविका दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से तिमुल को दिये जा रहे दूध में मिलावट की पुष्टि हुई है. सहयोग समिति द्वारा संग्रहित दूध में यूरिया मिला कर बीएमसी में आपूर्ति की पुष्टि के बाद तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने कड़ी आपत्ति जतायी है.

संघ के प्रभारी संग्रहण ने टेंगरारी व कोदरिया जीविका दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति को इस पर कड़ा निर्णय लेने का निर्देश दिया है. एकता ग्राम संगठन के अध्यक्ष ममता रानी, सचिव सुशीला देवी व कोषाध्यक्ष विभा देवी ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि दुग्ध संग्रहण पर रोक के बावजूद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव व तिमुल मैनेजर के मिलिभगत से नियम कानून को ताक पर रखकर दुग्ध की मापी धड़ल्ले से की जा रही है. इससे किसानों व तिमुल को क्षति पहुंच रही है. एकता ग्राम संगठन के पदाधिरारियों ने डीसीएस के सचिव पर पदमुक्त करने की मांग की है.

डीसीएस की प्रबंधकारिणी कमेटी बैठक कर सचिव को हटा चुकी है. नये सचिव सुनिता देवी को चुन लिया गया है. एकता जीविका ग्राम संगठन ने तिमुल के प्रभारी संग्रहण को पत्र लिखकर नया सचिव चुन लेने की जानकारी दे दी है. साथ ही पुराने सचिव को दिये गये उपकरण व अन्य समान को नये सचिव को दिलवाने मे सहयोग करने की मांग की है. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अजय कुमार राव ने बताया कि मामले में उनके स्तर से कार्रवाई कर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. अब आगे की कारवाई तिमुल को करनी है.
दूध संग्रहण केंद्र को किया गया बंद
नौ मई की शाम पाली में तिमुल को भेजे गये दूध में यूरिया मिलाने की पुष्टि हुई है. तिमुल के प्रभारी संग्रहण ने कहा है कि यह कार्य घोर आपत्तिजनक तथा समिति व संघ के नियम के प्रतिकूल है. तिमुल के प्रबंध निदेशक ने मिल्क कूलर में दुग्ध प्राप्ति को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही विपत्र शाखा को निर्देशित किया है कि उक्त दोनों समितियों का भुगतान लंबित रखेंगे. टेंगरारी पंचायत अंतर्गत एकता ग्राम संगठन द्वारा निर्मित जीविका दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति टेंगरारी के सचिव नीलम कुमारी द्वारा दुग्ध संग्रहण किया जाता है. जांचोपरांत पाया गया कि संग्रहित दूध में यूरिया की मिलावट की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version