श्रावणी मेला: भक्ति संगीतों पर झूमेंगे श्रद्धालु
मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला में कांवरिया की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से इस बार विशेष इंतजाम किया जा रहा है. मेला को आकर्षक बनाने के लिए कांवरिया शिविर में सभी तरह की सुविधाओं के साथ पहली बार प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है. यही नहीं कांवरिया पथ के […]
मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला में कांवरिया की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से इस बार विशेष इंतजाम किया जा रहा है. मेला को आकर्षक बनाने के लिए कांवरिया शिविर में सभी तरह की सुविधाओं के साथ पहली बार प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है. यही नहीं कांवरिया पथ के प्रमुख स्थल मधौल व रामदयालु नगर में मेगा शिविर होगा. इसमें श्रद्धालु के चिकित्सा सुविधा समेत सभी इंतजाम रहेंगे.
अगले महीने के दूसरे पखवाड़े में आयोजित मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम धर्मेद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी. कांवरिया पथ को दुरुस्त करने के लिए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद व डीटीओ जयप्रकाश नरायण को पथ का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. डीएम श्री सिंह ने बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भीड़ – भाड़ की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो जानी चाहिए. मंदिर में आने जाने का रास्ता अलग – अलग हो, इसके लिए मंदिर की ओर आने वाले अन्य रास्ता को मेला के दौरान बंद रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने काे कहा.
कांवरियां के मुख्य ठहराव स्थल रामदयालुनगर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रामदयालु कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क कर प्रत्येक रविवार को कॉलेज का बरामदा व हाॅल कांवरिया के लिए खुला रखने के लिए कहा गया है. मेला के उद्घाटन व अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता सुशांत को दी गयी है. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
मेला से पहले चालू हाेगा फ्लाइओवर
मेला से पहले भगवानपुर फ्लाइओवर चालू हो जायेगा. इसके लिए डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा को इरकॉन के अधिकारी से बात कर निर्माण कार्य तेजी से कराने को निर्देश दिया गया है. साथ ही बीबी गंज से रेवा रोड जाने वाली सड़क के मरम्मत काम भी जल्द शुरू कराने को कहा गया है. गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी को एनएच – 102 के मरम्मत का काम कराने के लिए विभाग को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये है.