तीसरा जुमा: नमाज के लिए उमड़े रोजेदार

मुजफ्फरपुर: रमजान के तीसरे जुमे पर शहर की सभी मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए रोजेदार की भारी भीड़ रही. शहर के कंपनीबाग, मेहदी हसन चौक, सतपुरा, कमरा मुहल्ला, कच्ची सराय रोड सहित कई मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए काफी लोग पहुंचे. तीसरे जुमे पर बुजुर्ग व कमजोर लोगों ने भी मसजिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 1:43 AM
मुजफ्फरपुर: रमजान के तीसरे जुमे पर शहर की सभी मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए रोजेदार की भारी भीड़ रही. शहर के कंपनीबाग, मेहदी हसन चौक, सतपुरा, कमरा मुहल्ला, कच्ची सराय रोड सहित कई मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए काफी लोग पहुंचे. तीसरे जुमे पर बुजुर्ग व कमजोर लोगों ने भी मसजिद में आकर नमाज पढ़ना जरूरी समझा. रोजेदारों की भीड़ को देखते हुए मसजिदों में विशेष इंतजाम किया गया था. नमाज के बाद मसजिदों में मौलाना ने रोजेदारों को अल्लाह के पवित्र मास रमजान में जुमे की विशेषता बतायी. साथ ही उन्होंने राजेदारों से इस माह की पवित्रता बनाए रखने की सीख दी. शाम को कई मसजिदों में इफ्तार भी रखा गया.
रहमतों व बरकतों का महीना रमजान. रमजान रहमतों व बरकतों वाला महीना है, जिसमें अल्लाह शैतान को कैद कर देता है. जिससे वह लोगों की इबादत में खलल न डाले. माैलाना एहतेशाम कहते हैं कि रमजान-उल-मुबारक में हर नेकी का सवाब 70 गुना कर दिया जाता है. हर नवाफिल का सवाब सुन्नतों के बराबर व हर सुन्नत का सवाब फर्ज के बराबर कर दिया जाता है. इस तरह सभी फर्ज का सवाब 70 गुना कर दिया जाता है. मतलब यह कि इस माहे-मुबारक में अल्लाह की रहमत खुलकर अपने बन्दों पर बरसती है. रमजान में ही पाक कुरआन शरीफ उतारा गया. हजरत मुहम्मद पैगंबर रमजान में अपनी इबादत बढ़ा दिया करते थे. हालांकि अल्लाह के रसूल पैगंबर साहब बख्शे-बख्शाए थे, लेकिन वे दिन भर रोजा रखते व रात भर इबादत में गुजारते थे. उन्होंने कहा कि रमजान के पहले अशरे में अल्लाह की रहमत के लिए ज्यादा से ज्यादा इबादत की जानी चाहिए. इसी तरह रमजान के दूसरे अशरे में अल्लाह से अपने गुनाहों की रो-‍रोकर माफी मांगनी चाहिए.
रमजान के तीसरे अशरे में जहन्नम की आग से अल्लाह की पनाह मांगने का है.
शुरू हुई शहादते मौला अली की तीन दिवसीय मजलिस
हसन चक बंगरा स्थित बारा मीनार में शुक्रवार को शहादते मौला अली अलैये सलाम के तीन दिवसीय मजलिस की शुरुआत की गयी. पहले दिन मजलिस को मौलाना फैज अली ने खिताब फरमाया. सैयद अब्बास यावर ने बताया कि तीन दिनों की मजलिस में बाहर से आए मौलाना खिताब फरमाएंगे. दूसरे दिन मौलाना अकील अब्बास व तीसरे दिन मौलाना रोमान रिजवी लोगों को संबोधित करेंगे.
रोजा खुलवाने के लिए दी खाद्य सामग्री
रमजान माह के जुमे पर नागरिक मोरचा ने वर्मा सदर पंखा टोली मसजिद के पास शुक्रवार को रोजा खुलवाने के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया. महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा की दो भतीजियां एमडीडीएम की छात्रा नीरा वर्मा व नंदनी ने भी विधि विधान से रोजा रखा. श्री सिन्हा ने कहा कि रमजान के महीने में जहां तक संभव हो, गरीब-दुखियों की सेवा करनी चाहिए. अनेकता में एकता बनाए रखने का संकल्प लें. उपस्थित लोगों ने अजान के बाद प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर कन्हाई प्रसाद वर्मा, सोहन कुमार, परमेश्वरी देवी, सोनल, आलोक अभिषेक, डॉ हरिकिशोर प्रसाद, ओमप्रकाश तुलस्यान, उदय कुमार, उदय कुमार, डॉ दिनेश चौधरी, नागेंद्र नाथ ओझा, रणवीर अभिमन्यु, दीनबंधु आजाद, मदन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सत्यन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version