वोकेशनल कोर्स का मामला: नियुक्तियों में नियमों का पालन नहीं

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल कोर्स के तहत कॉलेजों में हुई नियुक्ति को लेकर बैठक की गयी. बैठक में विवि ने रोस्टर पालन करने को लेकर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. साथ ही निर्णय लिया है कि कॉलेज में चयन समिति बनायी जायेगी और नियुक्ति से पहले अखबार में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 1:44 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल कोर्स के तहत कॉलेजों में हुई नियुक्ति को लेकर बैठक की गयी. बैठक में विवि ने रोस्टर पालन करने को लेकर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. साथ ही निर्णय लिया है कि कॉलेज में चयन समिति बनायी जायेगी और नियुक्ति से पहले अखबार में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया जायेगा. टीम के इस रिपोर्ट के बाद यह तय हो गया है कि 44 नियुक्ति में सरकार के नियमावली का पालन नहीं किया गया. और न ही रोस्टर का पालन. इस दौरान बैठक में वीसी डॉ प पलांडे, प्रोवीसी डॉ प्रभा किरण, प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय, डीओ डॉ कल्याण झा, सीसीडीसी डाॅ तारण राय मौजूद रही.
44 नियुक्तिों पर सवाल
प्रभात खबर ने 27 जून के अंक में ’44 नियुक्तियों पर उठे सवाल’ को लेकर खबर भी प्रकाशित किया था. जिसे सरकार और राजभवन ने संज्ञान में लेते हुए विवि से जवाब मांगा था. इसके बाद विवि ने पांच सदस्यीय सजेशन कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने यह माना हैं कि सरकार के नियमावली 2014 का पालन नियुक्ति के समय नहीं किया गया है. इसके अलावा चयन समिति का गठन व रोस्टर का पालन भी नहीं किया गया था. और न ही नियुक्ति के संबंध में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था.
ये थी शिकायत : शिकायतकर्ता राकेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि सीसीडीसी तारण कुमारी राय विवि में अपने पद का दुरुपयोग कर कॉलेज के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में लाखों रुपये की राशि लेकर दर्जनों अवैध नियुक्तियां तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में की हैं. जबकि नियम से जो भी नियुक्तियां होनी चाहिए उसका बकायदा विज्ञापन निकाला जाना चाहिए. जबकि ऐसा नहीं किया गया. विशेष प्रक्रिया के तहत आऊटसोर्सिंग में नियुक्ति का अधिकार तो है, लेकिन उस पर राजभवन ने रोक लगा रखी है. साथ ही आरक्षण के नियमों का पालन भी नहीं किया गया. इतना ही नहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में इनटेक के अनुसार नामांकित छात्र संख्या को नहीं दर्शाया गया.
सरकार की ओर से इस पर जवाब मांगा गया था. बैठक कर सरकार को विवि जवाब सौंपेगी. साथ ही वोकेशनल कोर्स के तहत कॉलेजों में बहाली को लेकर 2014 के नियमावली का पालन किया जाएगा.
डॉ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर

Next Article

Exit mobile version