वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म से सात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला तस्कर भी शामिल हैं. सभी के पास से करीब 82 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. बीते मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में गाडी संख्या 15910 डाउन अवध असम एक्सप्रेस के प्लेटफार्म सं- 1 से 2 तस्कर व गाडी संख्या- 11123 डाउन ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से भगवानपुर स्टेशन से दो को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुनील कुमार कमती व राघव कुमार रामपुरा गांव, थाना सिंघवारा दरभंगा के रहने वाले के रूप में हुई है. शराब के साथ दूसरी बार महिला गिरफ्तार जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-6 के पश्चिमी छोर माड़ीपुर के पास से शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान उर्मिला देवी सरैयागंज टावर व रंगीला देवी शाहपुर पटोरी समस्तीपुर के रूप में हुई है. दोनों के पास से 33 लीटर के करीब शराब बरामद हुआ है. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला दो महिने पहले इस तरह के मामले में जेल जा चुकी है. इन दिनों शराब की तस्करी में महिला गिरोह भी सक्रिय हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है