सात ऑटो जब्त, 23 के चालान कटे

मुजफ्फरपुर: नियमों के तहत ऑटो कंट्रोल के लिए परिवहन विभाग की अोर से सोमवार को चलाये गये अभियान में सात ऑटो जब्त किये गये. साथ ही 23 ऑटो का चालान काट कर छोड़ा गया. ये ऑटो मोतीझील, सरैयागंज सहित अन्य इलाकों में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, परिवहन अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 9:13 AM
मुजफ्फरपुर: नियमों के तहत ऑटो कंट्रोल के लिए परिवहन विभाग की अोर से सोमवार को चलाये गये अभियान में सात ऑटो जब्त किये गये. साथ ही 23 ऑटो का चालान काट कर छोड़ा गया. ये ऑटो मोतीझील, सरैयागंज सहित अन्य इलाकों में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.

एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, परिवहन अधिकारी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया गया था. एमवीआइ संजय कुमार टाइगर ने बताया कि उन्होंने मोतीझील, सरैयागंज, कंपनीबाग, जूरन छपरा सहित कई मार्गों का निरीक्षण किया था. जिसमें ऑटो गलत जगह पार्किंग करने, ऑटो लगा कर रास्ता जाम करने व यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवाले ऑटो को जब्त किया गया है. सभी ऑटो को यातायात थाना में रखा गया है.

समाहरणालय कर्मी बता उलझे यात्री. सरैयागंज रोड में खुद काे समाहरणालय कर्मी बता एक यात्री एमवीआइ से उलझ गया. ऑटो जांच के क्रम में उसने बाधा खड़ी की. हालांकि एमवीआइ ने जब उसे कार्रवाई की बात कही तो वह वहां से भाग चला.

Next Article

Exit mobile version