मनियारी : थाना क्षेत्र के किनारू गांव में युवक मो जाहिद की हत्या की सूचना पर कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता मृतक के गांव पहुंच परिजनों को सांत्वना दी. पारिवारिक लाभ के 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये परिजन को दिया. विधायक से कहा, समैला निरपुर चौर चार किमी तक पूरा सुनसान है. यहां अक्सर लूट, छिनतई, हत्या की घटना होती है. लेकिन, मनियारी पुलिस व अपराधी के गंठजोड़ से अपराध बेकाबू हो रहा है.
मनियारी थाना पर आरोपित को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस थाना पर अपने साथ बैठाकर हंसी – मजाक करती है. ऐसे में अपराधी का मनोबल बढता है. विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने एसएसपी विवेक कुमार को फोन कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की. एसएसपी ने डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.