दो घंटे ब्रेक डाउन रहा माड़ीपुर फीडर
मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर 33 केवीए फीडर मंगलवार को दोपहर में दो घंटे के ब्रेक डाउन रहा. दोपहर करीब 12 बजे अचानक 33 केवीए लाइन में फॉल्ट के बाद फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इसके बाद एस्सेल की टीम पेट्रोलिंग करना शुरू किया. करीब दो घंटे की मेहनत के बाद भिखनपुरा ग्रिड के समीप ही 33 […]
मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर 33 केवीए फीडर मंगलवार को दोपहर में दो घंटे के ब्रेक डाउन रहा. दोपहर करीब 12 बजे अचानक 33 केवीए लाइन में फॉल्ट के बाद फीडर ब्रेक डाउन हो गया. इसके बाद एस्सेल की टीम पेट्रोलिंग करना शुरू किया. करीब दो घंटे की मेहनत के बाद भिखनपुरा ग्रिड के समीप ही 33 केवीए का तार टूट कर नीचे गिर गया था. इसके बाद उसे जोड़ा गया. दोपहर करीब सबा दो बजे में तार जोड़ने के बाद फीडर को चालू किया गया. इस बीच तपिश भरी इस गरमी में लोगों को बिजली-पानी के लिए तरसना पड़ा.