मुजफ्फरपुर : 11 केवीए मोतीझील फीडर बुधवार को सुबह छह से सात बजे के बीच एक घंटे के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा नया टोला सब स्टेशन से जुड़े अस्पताल फीडर सुबह छह से 11 बजे तक पांच घंटे एवं नया टोला फीडर 10 से शाम के पांच बजे तक बंद रहेगा. गरीब नाथ धाम इलाके की बत्ती भी सुबह दस से शाम पांच बजे तक सात घंटे तक बंद रहेगी.
इसके अलावा ब्रह्मपुरा व रेवा फीडर की बत्ती भी सुबह दस से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी. इन सभी फीडरों को एलटी एबी केबुल वायर बदलने को लेकर बंद किया जायेगा.