पुलिस की सक्रियता और दबिश से घबराये अपराधियों ने डेढ़ घंटे बाद ही अपहृत इरफान की मां के मोबाइल पर फोन कर उसे बीबीगंज स्थित एक स्कूल के पास मुक्त कर देने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से बरामद कर लिया. अब पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. देर रात तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
Advertisement
माड़ीपुर से अगवा छात्र डेढ़ घंटे में मुक्त
मुजफ्फरपुर: पुलिस की सक्रियता से अपहृत स्कूली छात्र अपहर्ताओं के चंगुल से मात्र डेढ़ घंटे में ही मुक्त हो गया. मामला काजीमुहम्मपुर के माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी का है. मुहल्ले के फैजुद्दीन मिस्त्री के पुत्र मो़ इरफान को दोपहर डेढ़ बजे बाइक सवार अपराधियों ने अपहृत कर लिया. फैजुद्दीन ने इस मामले की सूचना काजीमुहम्मदपुर के अपर […]
मुजफ्फरपुर: पुलिस की सक्रियता से अपहृत स्कूली छात्र अपहर्ताओं के चंगुल से मात्र डेढ़ घंटे में ही मुक्त हो गया. मामला काजीमुहम्मपुर के माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी का है. मुहल्ले के फैजुद्दीन मिस्त्री के पुत्र मो़ इरफान को दोपहर डेढ़ बजे बाइक सवार अपराधियों ने अपहृत कर लिया. फैजुद्दीन ने इस मामले की सूचना काजीमुहम्मदपुर के अपर थानाध्यक्ष अरुणंजय को दी. पुलिस के लगातार दबिश से घबराये अपराधियों ने अपहृत स्कूली छात्र इरफान के परिजनों के मोबाइल पर सूचित कर उसे बीबीगंज मुहल्ले में मुक्त कर दिया.
पुलिस की दबिश से डेढ़ घंटे में हुआ मुक्त . स्कूली छात्र इरफान के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. टीम बनाकर फैजुद्दीन के मुहल्ले और आसपास के इलाके में छापेमारी शुरू कर दी.
स्कूल से लौटने के क्रम में हुआ अपहरण
माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी लेन नंबर 3 में फैजुद्दीन मिस्त्री का घर है. उनका पुत्र मो़ इरफान प्रभात तारा के तीसरी कक्षा में पढ़ता है. प्रतिदिन की भांति बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे वह स्कूल से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा, बाइक सवार दो अपराधी उसे अपहृत कर ले भागे. दिनदहाड़े हुए इस अपहरण की घटना से लोग आक्रोशित हो गये. सूचना मिलते ही फैजुद्दीन मिस्त्री वगैर समय गंवाये काजीमुहम्मदपुर थाना पहुंच गया और वहां उपस्थित अपर थानाध्यक्ष अरुणंजय कुमार को पूरी मामले की जानकारी दी. उन्होंने इस अपहरण में कुछ पड़ोसियाें के हाथ होने की भी आशंका जाहिर की. साथ ही कुछ दिन पूर्व हुए विवाद ही भी जानकारी पुलिस को दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement