अलविदा जुमे की नमाज आज, मसजिदों में विशेष तैयारी

मुजफ्फरपुर. रमजान का अलविदा जुमा आज होगा. इसको लेकर शहर के विभिन्न मसजिदों में तैयारी की गयी. अलविदा जुमा में नमाज पढ़ने के लिए मसजिद कमेटियों की ओर से विशेष प्रबंध किया गया. लोगों की भीड़ का आकलन करते हुए कई मसजिदों में मसजिद के बाहर नमाज पढ़ने की व्यवस्स्था की गयी. भीषण गर्मी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 8:15 AM

मुजफ्फरपुर. रमजान का अलविदा जुमा आज होगा. इसको लेकर शहर के विभिन्न मसजिदों में तैयारी की गयी. अलविदा जुमा में नमाज पढ़ने के लिए मसजिद कमेटियों की ओर से विशेष प्रबंध किया गया. लोगों की भीड़ का आकलन करते हुए कई मसजिदों में मसजिद के बाहर नमाज पढ़ने की व्यवस्स्था की गयी. भीषण गर्मी से बचने के लिए कई जगहों पर मसजिद के बाहर भी पंखा लगाने का इंतजाम किया गया है.

रमजान का अलविदा नमाज में मसिजद में जाकर नमाज पढ़ने की पंरपरा के कारण मसजिद में नमाज की पूरी तैयार की गयी. अलविदा जुमा की नमाज के लिए कंपनीबाग मसजिद में हजारों लोगों की भीड़ जुटेगी. मसजिद के बाहर रोड किनारे दरी व चादर बिछा कर लोग जुमे की नमाज अदा करेंगे. इसके अलावा कमरा मुहल्ला स्स्थित शिया जामा मसजिद में भी हजारों लोग नमाज पढ़ेंगे.

इन मसजिदों के अलावा शहर के अन्य मसजिदों में भी रोजेदारों की काफी भीड़ उमड़ेगी. मौलाना एहतेशाम ने कहा कि जुमे की अलविदा नमाज में असहाय लोग भी दूसरे का सहारा लेकर मसजिद में आते हैं.

Next Article

Exit mobile version