अपहर्ताओं ने की थी तीन दिन रेकी
मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी लेन नंबर-3 से अपहृत स्कूली छात्र मो इरफान फैज के पिता मो फैजुद्दीन ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया है. इरफान के अपहरण के बाद उन्होंने पुलिस को आरोपितों में से एक पर इस घटना में शामिल होने की आशंका जतायी थी. पुलिस ने जब […]
मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी लेन नंबर-3 से अपहृत स्कूली छात्र मो इरफान फैज के पिता मो फैजुद्दीन ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया है. इरफान के अपहरण के बाद उन्होंने पुलिस को आरोपितों में से एक पर इस घटना में शामिल होने की आशंका जतायी थी. पुलिस ने जब उक्त आरोपी के यहां दबिश की तो कुछ ही देर बाद अपहृत छात्र मुक्त हो गया था.
तीन दिनों की रेकी के बाद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मो इरफान को अपहृत करने के लिए चार अपराधी तीन दिनों से उसके घर के आसपास रेकी कर रहे थे. इसके बाद प्रभात तारा स्कूल से लौटने के क्रम में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे उसके घर के पास से उसे अपहृत कर लिया था. चहारदीवारी के अंदर अपहर्ताओं द्वारा फेंके गये स्कूल बैग को देख मो फैजुद्दीन का उसके अपहृत होने की जानकारी हुई. उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत नगर डीएसपी आशीष अानंद व काजीमुहम्मदपुर के अपर थानाध्यक्ष अरुणंजय को दी. उन्होंने संभावित अपहर्ताओं मो अनवर, मो सुहैल, मो अफजल व मो हसनैन की जानकारी पुलिस को दी.
आरोपियों के यहां दबाव बनाने पर मुक्त हुआ था छात्र
पुलिस ने तुरंत संभावित अपहर्ताओं मो अनवर, मो सुहैल, मो अफजल व मो हसनैन के घर पर छापेमारी कर अपहृत को मुक्त करने का दबाव बनाया. करीब साढ़े तीन बजे अपहर्ताओं ने छात्र इरफान को बीबीगंज स्थित अंबिका भवानी स्कूल के पास छोड़ कर फरार हो गये. मुक्त होने के बाद उसने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे स्कूल से लौटने के क्रम में घर के पास ही कृष्णा की बंद दुकान के पास से अपहरण कर लिया. चिल्लाने पर मुंह दबाकर उसे अपने साथ ले गये. कुछ दूर जाने के बाद उसका हाथ बांध दिया और उसके साथ मारपीट की. बाद में जब अपहर्ताओं के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो उसे बीबीगंज में मुक्त कर फरार हो गये.
चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अपहृत छात्र मो इरफान के पिता मो फैजुद्दीन के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मो अनवर, मो सुहैल, मो अफजल व मो हसनैन के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नामजद अभियुक्तों पर ट्रेन में छिनतई सहित अन्य कई मामले पूर्व से दर्ज हैं.