तैयारी: ठहराव स्थलों पर पेयजल आपूर्ति की रहेगी विशेष व्यवस्था, सफाई के लिए लगेंगे 20 कुली

मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में कांविरयों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. मुख्य जोड़ साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति पर है. प्रशासन ने पहलेजा से गरीबनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चिह्नित ठहराव स्थलों, डीएन हाइस्कूल, आरडीएस कॉलेज, आरबीटीएस कॉलेज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 8:17 AM
मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में कांविरयों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. मुख्य जोड़ साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति पर है.
प्रशासन ने पहलेजा से गरीबनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चिह्नित ठहराव स्थलों, डीएन हाइस्कूल, आरडीएस कॉलेज, आरबीटीएस कॉलेज, की साफ-सफाई के लिए विशेष तौर पर 20 कुली की तैनाती का फैसला लिया है. इसके अलावा निगम के कर्मी कांवरियां पथ पर नियमित रूप से साफ-सफाई करेंगे. पेयजल के लिए हर ठहराव स्थल पर पांच-छह जलापूर्ति पोस्ट बनाने का फैसला लिया गया है.
खुफिया विभाग ने श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के कारण भगदड़ की आशंका जतायी है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तैयारी शुरू कर दी है. पूर्व वर्ष की भांति गरीबनाथ मंदिर से छाता चौक तक, मंदिर से पूरब मक्खन साह चौक तक बैरिकेडिंग होगी. इसके अलावा मंदिर के पश्चिमी गेट पर भी लोहे की बैरिकेडिंग रहेगी. इसका जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. कांवरियों के ठहराव स्थल व मंदिर के आसपास के इलाकों पर है.

Next Article

Exit mobile version