जमीन विवाद में हुई राहुल की हत्या, हत्या के आरोपित छात्र भेजे गये पर्यवेक्षण गृह

मुजफ्फरपुर. नगर थाना के बालूघाट ब्रह्मस्थान निवासी छात्र अमन कुमार उर्फ बिट्टू के हत्या के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिये गये स्कूली छात्र ओम कुमार व आकाश सहनी को पर्यवेक्षण गृह भेज दिया है. पुलिस इस कांड के आराेपी आकाश के पिता राजन सहनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 8:15 AM
मुजफ्फरपुर. नगर थाना के बालूघाट ब्रह्मस्थान निवासी छात्र अमन कुमार उर्फ बिट्टू के हत्या के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिये गये स्कूली छात्र ओम कुमार व आकाश सहनी को पर्यवेक्षण गृह भेज दिया है. पुलिस इस कांड के आराेपी आकाश के पिता राजन सहनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
बुधवार 29 जून को बालूघाट ब्रह्मस्थान के राजेश कुमार रौशन के पुत्र अमन कुमार उर्फ बिट्ट को उसके सहपाठी ओम कुमार व आकाश सहनी खेलने के नाम पर बुलाकर ले गये. बुधवार को उसकी लाश गंडक नदी में तैरती मिली थी. इस संबंध में अमन के पिता राजेश कुमार रौशन ने मुहल्ले के ओम कुमार, आकाश सहनी, उसके पिता राजन सहनी और उनकी पत्नी के खिलाफ साजिश कर हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया था .
पुलिस के छानबीन में यह बात सामने आयी कि राजन सहनी व राजेश में विगत तीन वर्षों से रास्ते का विवाद था. राजेश अपने मकान में जाने के लिए उससे जमीन मांग रहे थे. इसको लेकर दोनों के बीच बराबर तकरार हो रही थी. इसी बीच उसके पुत्र अमन की हत्या हो गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी अमन के सिर पर ठोस हथियार से हमला करने की बात सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version