ठहराव स्थल पर बनेंगे शौचालय व स्नानागार
श्रावणी मेला तीनों ठहराव स्थल पर 10-10 अस्थायी शौचालय, स्नानागार बनेंगे सभी जगहों पर पीने के पानी के लिए दस-दस टैबर लगेंगे श्रावणी मेला से पूर्व रामदयालु से लेकर मंदिर तक कांवरियां पथ होगा दुरुस्त मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर प्रभारी नगर सचिव अवधेश आनंद ने शुक्रवार को शहर के तीनों ठहराव […]
श्रावणी मेला
तीनों ठहराव स्थल पर 10-10 अस्थायी शौचालय, स्नानागार बनेंगे
सभी जगहों पर पीने के पानी के लिए दस-दस टैबर लगेंगे
श्रावणी मेला से पूर्व रामदयालु से लेकर मंदिर तक कांवरियां पथ होगा दुरुस्त
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर प्रभारी नगर सचिव अवधेश आनंद ने शुक्रवार को शहर के तीनों ठहराव स्थल आरडीएस कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज व डीएन हाई स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया की ईद के बाद रामदयालु कॉलेज से लेकर कांवरिया पथ व ठहराव स्थल पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. वहीं साथ में गये भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कांवरियां पथ की हालत देखी. जिसे मेला शुरू होने से पूर्व पथ को दुरुस्त करना है.
निरीक्षण के क्रम में नगर सचिव सर्वप्रथम नगर सचिव डीएन हाई स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने देखा की 10 शौचालय (महिला-पुरुष 5-5) बने है 14 स्नानागार बने है. इसके अलावा 10-10 महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग अस्थायी टवायलेट व शौचालय, 10 स्नानागार, 10 पीने का पानी का टैब लगाया जायेगा. वहीं एक समरसेबल लगा और तीन चापाकल का प्वाइंट है जिस पर हेड लगवाया जायेगा. स्कूल के बाहर एक समरसेबल प्वाइंट है इसे ठीक किया जायेगा और तीन टंकी लगवाये जाएंगेे, पहले से दाे टंकी लगे है. आरडीएस कॉलेज में 10 शौचालय (महिला-पुरुष 5-5) बने है और दस अस्थायी बनवाये जाएंगे तथा 10 पीने का पानी का टैब लगेगा. वहीं एक पानी की टंकी लगेगी. एक समर सेबुल लगा है. वहीं होम्योपैथिक कॉलेज में दस शौचालय बने है. 10 अस्थायी शौचालय, 10 स्नानागार व 10 पीने का पानी का टैब लगेगा. इस संबंध में लगभग पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जिसे डीडीसी को सौंपा जायेगा. निरीक्षण के दौरान एसडीओ कार्यालय के मनोज कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता साथ में मौजूद थे.