profilePicture

कैंपस की सुरक्षा पर जिला व विवि प्रशासन आमने-सामने

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में कैंपस की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व विवि प्रशासन आमने-सामने आ गयी है. एक तरफ जिला प्रशासन कैंपस में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ विवि प्रशासन इस दावे को सिर्फ ‘कागजी’ बता कर इसे झूठा करार दे रही है. मंगलवार की देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 9:38 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में कैंपस की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व विवि प्रशासन आमने-सामने आ गयी है. एक तरफ जिला प्रशासन कैंपस में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ विवि प्रशासन इस दावे को सिर्फ ‘कागजी’ बता कर इसे झूठा करार दे रही है. मंगलवार की देर शाम इस संबंध में कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार को पत्र भी लिखा है.

सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली को लेकर गत दिसंबर माह में विवि की स्थिति काफी भयावह हो गयी थी. वसूली करने वाले युवक चलती कक्षाओं में घुस कर छात्रों से जबरन चंदा लिये. छात्रओं के साथ बदसलूकी की. यही नहीं पीजी वन व पीजी थ्री हॉस्टल के छात्र सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में आपस में भिड़ भी गये. इससे कैंपस की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गये.

अर्थशास्त्र व इतिहास विभागाध्यक्ष ने तो भय के मारे कक्षा स्थगित करने का फैसला भी ले लिया. बाद में खुद कुलपति डॉ रवि वर्मा ने पीजी विभागों, एलएस कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज की कक्षाओं को करीब एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया.

यही नहीं विवि प्रशासन ने इस दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल, डीजीपी व मुख्य सचिव को पत्र भी लिखे. जिलाधिकारी व एसएसपी से भी सुरक्षा की मांग की गयी.

दो मजिस्ट्रेट की है नियुक्ति
विवि से मिले पत्र के बाद गत 11 जनवरी को जिलाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने कुलपति के नाम पत्र भेजा. इसमें कैंपस में पर्याप्त सुरक्षा के दावे किये गये. पत्र के अनुसार, विवि कैंपस की सुरक्षा के लिए वरीय उपसमाहर्ता इफ्तेखार अहमद को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.

इनके साथ काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी, विवि थाना के दारोगा रामबाबू राम व कुमकुम कुमारी, 15 लाठी पार्टी व बॉडी प्रोटेक्टर के साथ पांच महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा वरीय उप समाहर्ता गोपाल कुमार के नेतृत्व में मोबाइल दस्ता की नियुक्ति की गयी है. इसमें विवि थाना के दारोगा दुर्राव खान व चार सशस्त्र पुलिस कर्मी को तैनात किया गया है.

कुलसचिव ने लिखा पत्र
डीएम व एसएसपी के संयुक्त पत्र के जवाब में मंगलवार की देर शाम कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने दोनों अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने, कैंपस में न तो किसी मजिस्ट्रेट और न ही किसी पुलिस कर्मी के होने की बात कही है. उनके अनुसार यदि सुरक्षा की व्यवस्था होती तो सोमवार की घटना नहीं होती, जिसमें छात्रों ने तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने अधिकारी द्वय से सरस्वती पूजा के सफल आयोजन व विवि के कार्य सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए पर्याप्त पुलिस कर्मी की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version